Thursday, January 16, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरभोजपुर एसपी राज ने किया जगदीशपुर थाने का औचक निरीक्षण

भोजपुर एसपी राज ने किया जगदीशपुर थाने का औचक निरीक्षण

Inspection of Jagdishpur police station: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाने में बुधवार की देर शाम भोजपुर एसपी मिस्टर राज अचानक पहुंच गए। इसे लेकर थाना परिसर में अफरातफरी मच गई।

  • हाइलाइट : Inspection of Jagdishpur police station
    • एसपी ने क्राइम कंट्रोल से लेकर अपराधियों व वांछितों की गिरफ्तारी को दिए निर्देश

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाने में बुधवार की देर शाम भोजपुर एसपी मिस्टर राज अचानक पहुंच गए। इसे लेकर थाना परिसर में अफरातफरी मच गई। एसपी ने क्राइम कंट्रोल से लेकर अपराधियों व वांछितों की गिरफ्तारी पर चर्चा की।

Republic Day
Republic Day

एसपी ने थानाध्यक्ष विगाउ राम को लंबित कांडों का समय पर निष्पादन करने का खास टास्क दिया। साथ ही साक्ष्य वैज्ञानिक व फॉरेंसिक तरीके से संकलित करने का निर्देश दिया, ताकि अपराधियों को नये आपराधिक कानून के अनुसार मुकम्मल सजा मिल सके।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एसपी ने क्षेत्र में रात्रि गश्ती तेज करने, वारंटी की गिरफ्तारी और कुर्की-जब्ती सहित कई अन्य बिंदुओं को लेकर भी निर्देश दिया। थानाध्यक्ष को आपराधिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखने, शराब व मादक पदार्थ की तस्करी पर पूर्णत: रोक लगाने के साथ नियमित वाहन चेकिंग को लेकर भी थानाध्यक्ष को टास्क दिया गया। एसपी ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

मौके पर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह, थानाध्यक्ष विगाउ राम, दारोगा नीता कुमारी, अफताब खां, अवधेश कुमार, मजहर खां, पीएसआई रश्मि कुमारी, मीना कुमारी, चंदन कुमार, इशराफिल सहित कई अधिकारी थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular