Thursday, May 8, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराभोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने नवसृजित बबुरा थाना का किया उद्घाटन

भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने नवसृजित बबुरा थाना का किया उद्घाटन

Babura police station: पुलिस अधीक्षक राज के द्वारा मंगलवार को भोजपुर जिले के बबुरा थाना का उद्घाटन किया गया।

Babura police station: पुलिस अधीक्षक राज के द्वारा मंगलवार को भोजपुर जिले के बबुरा थाना का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर एसपी राज ने बताया बबुरा थाना क्षेत्र की जनता अब बबुरा थाना मेें अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

  • हाइलाइट्स: Babura police station
    • नवसृजित बबुरा थाने पर होगा 33 गांवो की सुरक्षा, बढ़ेगी निगरानी

आरा: पुलिस अधीक्षक राज के द्वारा मंगलवार को भोजपुर जिले के बबुरा थाना का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर एसपी राज ने बताया बबुरा थाना क्षेत्र की जनता अब बबुरा थाना मेें अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। नवसृजित बबूरा थाना से कोईलवर और बड़हरा के पांच पंचायत के 33 गांव जुड़े हुए हैं।

पहले यहां के लोगों को अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। अब उन्हें यह परेशानी नहीं होगी। यहां के लोग आसानी से थाने में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। बबुरा दियारे और आरा-छपरा फोरलेन पर हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

एसपी ने बताया कि बबूरा थाने में नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी गई है। इस मौके पर सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह, बबुरा के नये थानाध्यक्ष राजीव कुमार समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहें।

Babura police station: नवसृजित बबुरा थाने पर होगा 33 गांवो की सुरक्षा, बढ़ेगी निगरानी

बड़हरा प्रखंड के नवसृजित बबुरा थाना अब सुचारू रूप से काम करना शुरू कर दिया है। किराए के मकान में संचालित इस थाने में थानाध्यक्ष से लेकर कनीय अफसरों समेत जवानों की तैनाती कर दी गई है। पांच बिहार सैप के जवानों को भी तैनात किया गया है। बबुरा थाने पर 5 पंचायत एवं 33 गांवों की सुरक्षा का भार है।

नवसृजित थाने से बड़हरा प्रखंड की 3 पंचायत पूर्वी बबुरा, पश्चिमी बबुरा, विशुनपुर एवं कोईलवर प्रखंड को 2 पंचायत राजापुर व मथुरापुर को जोड़ा गया है, नवसृजित बबुरा थाना में बड़हरा प्रखंड के 17 एवं कोईलवर प्रखंड के 16 गांव जुड़ गये। सुरक्षा, विधि-व्यवस्था एवं केस से लेकर जन शिकायत से जुड़े सारे मामलों का निष्पादन उपरोक्त थाने से ही होगा।

बता दें कि पिछले साल बबुरा को ओपी से थाने में अपग्रेड किया गया था। फिलहाल किराए के भवन में थाने का संचालन हो रहा है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!