Tuesday, November 5, 2024
No menu items!
Homeअन्यजमीनी विवाद से जुड़े मामलों का पता कर त्वरित एवं प्रभावकारी कार्रवाई...

जमीनी विवाद से जुड़े मामलों का पता कर त्वरित एवं प्रभावकारी कार्रवाई करें-एसपी

Monthly crime review:भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने किया मासिक अपराध समीक्षा

ऑपरेशन प्रहार के तहत अधिक से अधिक गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश

Design 3 (2)
diwali

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

खबरे आपकी बिहार आरा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में रविवार की सुबह मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। मैराथन चली गोष्ठी में एसपी विनय तिवारी ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले थानेदारों की जमकर क्लास लगाई। वहीं प्रशंसनीय कार्य करने वाले अफसरों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

मासिक अपराध निवारण गोष्ठी में जनवरी-2022 में घटित हत्या, लूट, गृहभेदन, चोरी एवं अन्य गम्भीर काण्डों की विस्तृत समीक्षा की गयी एवं काण्ड के अग्रतर अनुसंधान के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। इसके अलावे विगत माह में प्रतिवेदित एवं लंबित, अनुदित हत्या, लूट कांडों समीक्षा की गई।

Monthly crime review: सभी थानाध्यक्षों, अंचल पुलिस निरीक्षकों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया

Bhojpur Superintendent of Police did monthly crime review

भोजपुर जिले में अपराध नियंत्रण के मद्देनजर विशेष रूप से हत्या एवं हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी के काण्डों में वांछित, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, थाना क्षेत्रान्तर्गत जमीनी विवाद से जुड़े मामलों का पता कर त्वरित एवं प्रभावकारी कार्रवाई करने, गम्भीर कांडों में जमानत पर मुक्त होने वाले अपराधियों के बेल बाउन्ड, जमानतदार का सत्यापन एवं बेल रदद्दीकरण कार्रवाई की समीक्षा की गयी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया।

विशेषकर हत्या, लूट, डकैती, मद्यनिषेध के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गठित विशेष बल बज्र के तहत चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार में अधिक से अधिक गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु सभी थानाध्यक्षों, अंचल पुलिस निरीक्षकों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया जिले के लागू मद्यनिषेध को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से गठित सभी सभी एएलटीएफ के द्वारा शराब के ब्रिक्री, परिवहन, भंडारण पर रोक हेतु कार्रवाई करने के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया गया।

गम्भीर काण्डों में फिरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु फिरारी रॉल, पुरस्कार प्रपत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया। लंबित काण्डों पर नियंत्रण एवं उसके निष्पादन हेतु बड़े थानों के प्रत्येक अनुसंधानकर्ता को 10-10 विशेष / अविशेष काण्ड, मध्यमवर्गीय, छोटे थानों के प्रत्येक अनुसंधानकर्ता को 07-08 विशेष, अविशेष काण्ड एवं छोटे थाना के प्रत्येक अनुसंधानकर्ता को 05-05 विशेष, अविशेष काण्ड के निष्पादन का लक्ष्य माह फरवरी- 2022 के लिए निर्धारित किया गया।

जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिमांशु, जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह, नगर थाना इंचार्ज रामविलास चौधरी, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार, नवादा थाना इंचार्ज अविनाश कुमार, मुफस्सिल थाना इंचार्ज अनिल कुमार सहित जिले के सभी पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष भाग लिये।

अच्छे कार्य के लिए सम्मानित हुए नगर, नवादा व संदेश के थाना इंचार्ज
Monthly crime review आरा। अच्छे कार्य के लिये पुनि सह थानाध्यक्ष नगर राम बिलास चौधरी एवं पुनि सह थानाध्यक्ष नवादा अविनाश कुमार को अधिक काण्डो के निष्पादन के लिये प्रशस्ति पत्र, निष्पादन के लिए थानाध्यक्ष बिहियां पुअनि शशीभूषण प्रसाद को 5 हजार रूपया, थानाध्यक्ष संदेश पुअनि दीपक कुमार झा को 2 हजार रूपया एवं थानास्तर पर सर्वश्रेष्ठ अनुसंधानकर्ता पुअनि कामेश्वर सिंह, बिहियों थाना, पुअनि राम विलास प्रसाद, जगदीशपुर थाना पुसअनि कैसर अली, नवादा थाना, पुसअनि ब्रजकिशोर शर्मा, नवादा थाना, पुसअनि नुर आलम आजाद, पीरो थाना को एक-एक हजार रूपया से सम्मानित किया गया।

सभी थानाध्यक्षों को जमानत पर रिहा हुए सम्पतिमूलक कांडो के अपराधियों के जमानतदारों का सत्यापन करने, रिहा हुए व्यक्तियों द्वारा जमानत के शर्तों का उल्लंघन करने अथवा अपराध में उसे पुनः लिप्त होने की सूचना पर उनका जमानत रदद करने हेतु प्रस्ताव माननीय न्यायालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

सिन्हा ओपी अध्यक्ष राम लखन प्रसाद निलंबित
Monthly crime review आरा। बडहरा (सिन्हा) ओपी अध्यक्ष पुअनि राम लखन प्रसाद को अपहरण कांड में अपहृत की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। वही कोईलवर थानाध्यक्ष पुअनि प्रवीण कुमार एवं धोवहां ओपी अध्यक्ष पुअनि सुशान्त कुमार को प्रतिवेदित काण्डों से भी कम निष्पादन के लिये निन्दन की सजा दी गई।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!