Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानभोजपुरः जख्मी के परिजनों को मिला एक-एक लाख रुपये का चेक

भोजपुरः जख्मी के परिजनों को मिला एक-एक लाख रुपये का चेक

तरारी के सारा फायरिंग कांड:

एसपी की मौजूदगी में तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने प्रदान किया चेक

भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सारा गांव में रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा घर में घुसकर की गई फायरिंग में घायल दलित परिवार के लोगों को तत्काल सहायता मुहैया कराया गया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा एक -एक लाख रुपये का चेक दिया गया। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की मौजूदगी में तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने जख्मी के परिजनों को एक-एक लाख का चेक प्रदान किया।विधायक ने जख्मी कृष्णा राम, रामनाथ राम, अजय राम, भीखम राम, बीडीओ राम, आयुषी के परिजनों को चेक प्रदान किया। उन्होंने पीडित परिवारों की सुरक्षा व उन्हें त्वरित न्याय दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की। इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, पीरो एसडीएम सुनील कुमार, डीएसपी अशोक कुमार आजाद, तरारी के बीडीओ अभिषेक चंदन, तरारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular