Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरहत्या में वांटेड भोजपुर का टॉप टेन अपराधी ऋषि चौधरी ने कोर्ट...

हत्या में वांटेड भोजपुर का टॉप टेन अपराधी ऋषि चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर

Top ten criminal Bhojpur: भोजपुर जिला के उदंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाउर गांव निवासी दीपक साह (BDC) हत्याकांड में वांटेड टॉप टेन अपराधी ऋषि चौधरी ने व्यवहार न्यायालय आरा में सरेंडर कर दिया। भोजपुर पुलिस की दबिश के कारण उसने कोर्ट में समर्पण किया है। ऋषि चौधरी बेलाउर गांव का ही रहने वाला है। वह BDC हत्याकांड का मुख्य आरोपित है। उस पर BDC सदस्य को पार्टी के बहाने घर से बुलाकर ले जाने और गोली मार हत्या करने का आरोप है। उस मामले में वह पिछले करीब चार माह से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ उदंतनगर थाने में अन्य मामले में भी केस दर्ज हैं। वह जिले के टॉप टेन अपराधी में शामिल था। हत्याकांड में बेलाउर गांव निवासी सह पंचायत के मुखिया पति सहित तीन आरोपित पहले ही जेल जा चुके हैं।

एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से ऋषि चौधरी (Top ten criminal Bhojpur) के कोर्ट में सरेंडर किये जाने की पुष्टि की गयी है। उन्होंने बताया कि श्रषि चौधरी कुख्यात और टॉप टेन अपराधी है। वह हत्या सहित दो मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस की दबिश‌ के कारण उसने सरेंडर किया है। हत्याकांड का पूरा सच जानने के लिए रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जायेगी। उसे जल्द ही रिमांड पर लिया जायेगा। उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

बता दें कि 28 अप्रैल की देर शाम बेलाउर पंचायत पूर्वी के बीडीसी मेंबर दीपक साह की हत्या कर दी गयी थी। पार्टी के नाम पर घर से बुलाकर ले जाने के बाद उन्हें गोलियों से भून दिया गया था। उस मामले में चुनावी रंजिश में बेलाउर पंचायत के मुखिया पति उपेंद्र चौधरी, कुख्यात बूटन चौधरी और ऋषि चौधरी सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। घटना के अगले दिन पुलिस द्वारा मुखिया पति सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। हालांकि ऋषि चौधरी सहित अन्य आरोपित फरार चल रहे थे। उसे लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इससे परेशान होकर श्रषि चौधरी ने कोर्ट में समर्पण कर दिया।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular