women soldiers Building: आरा में महिला सिपाहियों के लिए नए भवन निर्माण हेतु शुक्रवार को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
- हाइलाइट्स: women soldiers Building
- फरवरी 2026 तक भवन का निर्माण कार्य संपन्न होगा
आरा: न्यू पुलिस केंद्र, आरा में महिला सिपाहियों के लिए नए भवन निर्माण हेतु शुक्रवार को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राज द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहें।
एसपी ने बताया कि नया भवन महिला पुलिस कर्मियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमे करीब दो सौ महिला सिपाही रह सकेगी, जिससे उन्हें बेहतर आवासीय सुविधाएँ मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि नयेजीपल्स टू भवन के निर्माण में 7 करोड़ 77 लाख रुपए राशि स्वीकृत हुई है। फरवरी 2026 तक भवन का निर्माण कार्य संपन्न होगा।
एएसपी ने किया ज्वेलरी शॉप का निरीक्षण
सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन परिचय कुमार ने शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से शहर के ज्वेलरी शॉप का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुरक्षा संबंधी उपकरणों एवं सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तथा दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।