जगदीशपुर प्रखंड के सात प्रवासी मजदूर पाये गये कोरोना पाॅजिटिव
राजस्थान एवं हैदराबाद से आए थे प्रवासी मजदूर
जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 51
अब तक 23 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं ठीक
आरा। भोजपुर में रविवार को कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। जगदीशपुर के सात प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। रविवार की शाम उनकी जांच रिपोर्ट आयी। सभी को क्वारंटाइन में रखा गया था। रिपोर्ट आने के बाद सभी को जगदीशपुर के आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में भेज दिया गया।
शाहपुर थाना क्षेत्र दामोदरपुर गांव में रविवार की सुबह घटी घटना-
बताया जाता है कि कुल 114 लोगो का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। 24 मई की शाम सात लोगो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। बताया जाता है कि सभी प्रवासी मजदूर हैं। हाल में ही हैदराबाद और राजस्थान से लौटे थे। इसके बाद उन्हें क्वांरटाइन किया गया था। इसके साथ ही भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 51 हो गई। हालांकि इनमें 23 लोग ठीक होकर कोरोना विजेता बने हैं।
भूखे प्यासे व पैदल चलने वाले लोगो की सेवा में लगे है ब्राम्हण महासभा के सदस्य-