Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarमिथिलेश पासवान की हत्या का बदला लेने की थी तैयारी

मिथिलेश पासवान की हत्या का बदला लेने की थी तैयारी

Koilwar police station : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना पुलिस की टीम ने अपराध की योजना बनाते तीन शातीर अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया।

Koilwar police station : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना पुलिस की टीम ने अपराध की योजना बनाते तीन शातीर अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया।

  • हाइलाइट : Koilwar police station
    • अपराध की योजना बनाते तीन शातिर अपराधकर्मी गिरफ्तार
    • एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस तथा तीन मोबाईल बरामद
    • गिरफ्तार अपराधियों ने पूर्व के कई कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकारी
    • चांदी-सक‌ड्डी रोड में धनडींहा मोड के पास पुलिस को मिली उपलब्धि

Koilwar police station आरा‌/कोईलवर: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना पुलिस की टीम ने अपराध की योजना बनाते तीन शातीर अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी चांदी सकड्डी रोड में धनडींहा मोड़ के पास रविवार की रात्रि हुई। गिरफ्तार में अंतरजिला गिरोह का एक अपराधी भी शामिल है। उसके पास एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस तथा तीन मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधियों ने पूर्व के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी।

इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एसपी राज के निर्देश पर 15 दिसम्बर को गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध अवस्था में किसी बडी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में पीरो थाना क्षेत्र के पीरो वार्ड नंबर-10 निवासी ओम प्रकाश गुप्ता का पुत्र अनुज कुमार उर्फ अर्णव, कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी संतोष राय का पुत्र प्रेम कुमार एवं गोविंद दयाल राय का पुत्र सरोज कुमार है। उनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस तथा तीन एंड्रॉयड मोबाईल बरामद हुआ।

हथियार और कारतूस बरामद की को लेकर कोईलवर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा धनडीहां निवासी मिथिलेश पासवान की हत्या का बदला लेने की नियत से एकत्रित होने की बात बतायी गयी है, साथ ही 05 दिसम्बर 24 को सक‌ड्डी स्थित शर्मा जी के यहां शादी समारोह में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नर्तकियों के साथ छेडखानी एवं नाच-गाना करने के क्रम में फायरिंग करने की बात कही, जिसमें लड़की के चचेरे भाई के हाथ में गोली लगने की बात स्वीकार की गई है।

इसके साथ ही इनलोगों द्वारा 24 अक्टूबर 24 को गांगी पुल के पास प्रोपर्टी डीलर शाहिद आलम को एवं 13 मार्च 24 को अहिरपुरवा में जहूर आईटीआई के पास दीप नारायण सिंह को भी जान मारने की नियत से गोली मारकर जख्मी करने, सडक दुर्घटना के विरोध में सड़क जाम एवं कुल्हाडिया टोल प्लाजा पर तोडफोड करने सहित अन्य अपराध को स्वीकार करने की बात बतायी गई है।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी निवासी सरोज कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है। उस पर कोईलवर एवं नालंदा के राजगीर थाना में पांच मामले दर्ज है। वही प्रेम कुमार पर कोईलवर थाना में पांच मामले दर्ज है‌। इसके अलावे अनुज कुमार उर्फ अर्णव पर कोईलवर थाना के एक मामले में आरोपित रहा है।

- Advertisment -

Most Popular