Top Ten Bihar Board matriculation examination: भोजपुर जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को बहुत सारी शुभकामनाओं के साथ ही उनके सभी शिक्षकों और माता-पिता को दी बधाई
Bihar/Ara: भोजपुर जिले ने इसबार इतिहास रचा है l बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित परिणाम टॉप 1 से 10 तक के कुल बच्चों में से 7 भोजपुर जिले के बच्चे है l भोजपुर जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को बहुत सारी शुभकामनाओं के साथ ही उनके सभी शिक्षकों और माता-पिता को भी बधाई दिया।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इस बार बिहार टॉप टेन में भोजपुर का दबदबा रहा। बिहार टॉप टेन में तीन छात्रा समेत 6 छात्रों ने परचम लहरा कर बिहार का नाम रोशन किया है। बिहार टॉपर में दूसरे नंबर पर काबिज भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के बनाही की रहने वाली नम्रता कुमारी है। जिसमें अपने मेहनत एवं बलबूते पर बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।
नम्रता अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा स्व. राधेश्याम मिश्रा, पिता विनोद कुमार मिश्र व निर्मला निर्मला शिक्षा भवन शाहपुर के प्रिंसिपल सिस्टर बिंदु, मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर शाहपुर के संचालक पिंटू भैया समेत सभी शिक्षकों को देती है।
वहीं बिहार में पांचवे स्थान पर यूनिवर्सल प्लस टू पब्लिक स्कूल बिहिया भोजपुर की शालिनी कुमारी रही। जबकि इसी स्थान पर 481 अंक लाकर कैथोलिक हाई स्कूल आरा के छात्र उनमुक्त कुमार यादव रहे। बिहार के छठे स्थान पर आरके एस हाई स्कूल पवना के नारायण रहे। एसबी स्कूल आरा के छात्र राजीव कुमार को सातवां स्था प्राप्त हुआ.सातवे स्थान पर ही उच्च माध्यमिक विद्यालय फरना की शालोनी पांडेय रही जिसने 479 अंक प्राप्त किया। जबकि टॉप टेन में 10 वे स्थान पर एचडी जैन स्कूल के छात्र सत्यांस कुमार रहे।
बिहार के टॉप फाइव में भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड के घोपतपुर निवासी उनमुक्त कुमार यादव ने स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।
Top Ten Bihar Board: 01 से 10 में भोजपुर जिला टॉप छात्र/ छात्रा वार्षिक परीक्षा 2023 का रैंक
- नम्रता कुमारी, निर्मला शिक्षा भवन हाई स्कूल शाहपुर पट्टी (2nd )
- शालिनी कुमारी, यूनिवर्सल 10+2 पब्लिक स्कूल बिहिया भोजपुर (5th)
- उन्मुक्त कुमार यादव, कैथोलिक हाई स्कूल आरा (5th)
- नारायण जी , आर के एस हाई स्कूल पवना (6th)
- सलोनी पांडे ,उच्च माध्यमिक विद्यालय भरना (7th)
- राजीव कुमार ,एसबी हाई स्कूल आरा (7th)
- सत्यांश कुमार, एचपीडी जैन हाई स्कूल आरा ( 10th)