Bihar Board Top Ten 2022: अगिआंव निवासी अनुराग कुल 483 अंक प्राप्त कर सूबे में 5 वें स्थान पर
बिहिया की बेटी रिंकी ने कुल 482 अंक प्राप्त कर राज्य में छठा स्थान हासिल किया
आईएएस बन देश के लोगो की सेवा करना चाहता है अनुराग
कॉमर्स से पढ़ाई कर सीए बनना चाहती है रिंकी
बिहार/आरा/बिहिया (कृष्णा कुमार/जितेंद्र कुमार) खबरे आपकी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दशवी बोर्ड की परीक्षा में भोजपुर के अगिआवं प्रखंड के अगिआंव गांव निवासी अनुराग कुमार ने सूबे में पांचवा स्थान लाकर अपनी सफलता का झंडा लहराया है। भोजपुर के सर्वोदय हाई स्कूल अगिआंव के छात्र अनुराग ने बोर्ड की परीक्षा में कुल 483 अंक प्राप्त किया है। उसके पिता योगेंद्र कुमार अगिआवं प्रखंड के पवार गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक एवं मां रीता देवी प्रखंड के अगिआवं गांव स्थित उत्क्रमित मवि में शिक्षिका हैं। छात्र अनुराग की इस सफलता पर उसके परिवार एवं गांव के आसपास के लोगों में भी खुशी का माहौल है। अपनी उपलब्धि पर छात्र अनुराग कुमार ने बताया कि उसने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पूरी की। इसके बाद वह गांव के ही सर्वोदय हाई स्कूल में दाखिला लिया। दसवीं तक पढ़ाई पूरी की और उसने बिहार बोर्ड की परीक्षा में सूबे में पांचवा स्थान हासिल किया। अनुराग ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनो को दिया। उसने बताया कि वह आगे चलकर आईएएस बनकर देश के लोगों की सेवा करना चाहता है।
Bihar Board Top Ten 2022: बिहिया की बेटी रिंकी ने कुल 482 अंक प्राप्त कर राज्य में छठा स्थान हासिल किया
बिहिया।नगर पंचायत बिहिया के जज बाजार की रहने वाली व किराना दुकानदार की बेटी रिंकी ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है। साधारण परिवार से आने वाले किराना दुकानदार पिता नागेन्द्र साह व गृहणी माता पुष्पा देवी की पुत्री रिंकी कुमारी ने राज्य में छठा स्थान हासिल किया है जिसको लेकर उसके घर व स्कूल में खुशी का माहौल बना हुआ है.
बिहिया नगर के यूनिवर्सल टेन प्लस टू पब्लिक स्कूल की छात्रा रिंकी कुमारी मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम से शामिल हुई थी। गुरूवार को जारी परिणाम में रिंकी को 96.4 प्रतिशत यानि कुल 482 अंक प्राप्त हुए हैं। परीक्षा का रिजल्ट जारी होते हीं माता-पिता के खुशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। स्कूल के प्राचार्य नीरज सिंह के बुलावे पर अपने माता पिता के साथ रिंकी स्कूल में पहुंची जहां प्राचार्य ने मिठाई खिलाकर उसे बधायी दी तथा स्कूल की तरफ से रिंकी को लैपटॉप देने की घोषणा की।
कॉमर्स से पढ़ाई कर सीए बनना चाहती है रिंकी
अपने दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटी रिंकी ने बताया कि आगे वह कॉमर्स से पढ़ाई कर सीए बनना चाहती है।अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक को देते हुए बताया कि परीक्षा की तैयारी उसने स्कूल के अलावे यूट्युब से की थी। रिंकी कुमारी की शानदार सफलता को लेकर उसके घर पर बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा।