Tuesday, March 18, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारबिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी: जानिए साइंस, कॉमर्स और आर्टस में कौन बना...

बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी: जानिए साइंस, कॉमर्स और आर्टस में कौन बना टॉपर

बिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए

Intermediate topper: बिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोपहर 01:30 बजे रिजल्ट जारी किया।

  • हाइलाइट :- Intermediate topper
    • सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर
    • कॉमर्स में शेखपुरा की रहने वाली कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट प्रिया कुमारी
    • आर्ट्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के स्टूडेंट तुषार ने बाजी मारी

बिहार में इंटमीडिएट की परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ियां आज खत्म हो गईं। बिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोपहर 01:30 बजे रिजल्ट जारी किया। 12वीं की परीक्षा में सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर बने हैं। मृत्युंजय कुमार को 481 नंबर मिले हैं।

शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

कॉमर्स में शेखपुरा की रहने वाली कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट प्रिया कुमारी हैं और इन्हें कुल 478 अंक हासिल हुआ है और ये शेखपुरा की रहने वाली है। वहीं आर्ट्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के स्टूडेंट तुषार ने बाजी मारी है। तुषार कुमार को 482अंक हासिल हुआ है। ये पटना के रहने वाले हैं।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

12वीं के साइंस संकाय में छपरा की रहने वाली सिमरन गुप्ता सेकेंड टॉपर बनी हैं। सिमरन को 477 अंक मिले हैं। वहीं सीतामढ़ी के रहने वाले वरुण कुमार थर्ड साइंस टॉपर बने हैं। वरुण ने भी 477 अंक हासिल किए हैं। वहीं पटना के सौरव कुमार कॉमर्स के सेकेंड टॉपर बने हैं। सौरव को 470 अंक मिले हैं। पटना के ही गुलशन कुमार कॉमर्स के थर्ड टॉपर बने हैं, उन्हें 469 अंक मिले हैं।

jai
medico
sk
RN
aman
ranjna
jai

पढ़ें :- बोर्ड रिजल्ट्स की ताजा खबर , Board-Results के ब्रेकिंग न्यूज In Hindi

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular