Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यरेडक्रॉस ब्लड बैंक में भोजपुर पुलिस बल के 56 जवानों ने किया...

रेडक्रॉस ब्लड बैंक में भोजपुर पुलिस बल के 56 जवानों ने किया रक्तदान

Red Cross Blood Bank/Bihar/Ara: भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला इकाई आरा में पुलिस दिवस के समापन पर उत्साहित जवानों ने रक्तदान कर जनता सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। कार्यक्रम सभी थाना प्रभारी, डीएसपी सहित अन्य जवानों ने भी बढ-चढकर हिस्सा लिया। रक्तदान महादान की उक्ति को सार्थक बनाया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने सभी जवानों का हौसला आफजाई करने के लिए उपस्थित रहें और अपना रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा का संदेश दिया।

Red Cross Blood Bank: एसपी प्रमोद कुमार बोले: जवानों का रक्त जनहित में

रक्तदान के बाद अपना संदेश देते हुए एसपी ने कहा कि रक्तदान कर हम जरूरतमंदों की, दुर्घटनाग्रस्त लोगों की तथा जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं। हमारा रक्त किसी के जीवन बचाने में काम आए, इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकता है। हर स्वस्थ व्यक्ति तीन माह पर एक बार रक्तदान कर सकता है। इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन चेयरमैन डॉ. विवेकानंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक के आने पर समिति की ओर से उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया।

Republic Day
Republic Day

इस मौके पर वाइस चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी लालदास राय, सचिव डॉ. विभा कुमारी, पूर्व सचिव डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा, मेडिकल ऑफिसर डॉ. बीपी सिंह, डॉ. केके सिंह, डॉ. एसके रूंगटा, कृष्ण माधव अग्रवाल उर्फ टिंकू जी, मृदुला, डाॅ. जितेंद्र शुक्ला, अवधेश पांडेय, राम कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंह आदि उपस्थित रहे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

संचालन डॉ. विभा कुमारी ने किया। लालदास राय ने जिला पदाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को रेड क्रॉस के कार्यों में रुचि लेने और इसके विकास में सहयोग करने के भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

रक्तदान करने वालों में नीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार, उपेंद्र कुमार चौरसिया, रोहित, राकेश, पवन, सफी आलम, दिनेश कुमार, अविनाश कुमार, संजीव कुमार, आशीष कुमार, रजनीश कुमार, विवेक कुमार, रमेश कुमार, कुमुद कुमार ,संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार यादव, संजय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, जयंत प्रकाश, राजेश कुमार, रतन कुमार, सत्येंद्र ठाकुर, रविकांत कुमार, विक्रम कुमार आदि रहे।

सफल कार्यक्रम के लिए रेड क्रॉस सोसायटी एवं ब्लड बैंक समिति भोजपुर की ओर से एसपी, डीएसपी और सभी जवानों को साथ ही साथ जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular