Awarded police officers: भोजपुर जिले में पुलिस की ड्यूटी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निभाते हुए सराहनीय कार्य करने वाले एसपी प्रमोद कुमार यादव सहित कुल 64 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
- हाइलाइट : Awarded police officers
- आरा के चर्चित प्रोफेसर दंपती हत्याकांड
- बालू खनन माफिआयों पर बड़ी कारवाई
- पचास हजार रूपये का इनामी उमाशंकर मिश्रा की गिरफ़्तारी
आरा: भोजपुर जिले में पुलिस की ड्यूटी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निभाते हुए सराहनीय कार्य करने वाले कुल 64 पुलिस कर्मियों को क्षेत्रीय मुख्यालय में पुलिस परेड आयोजित कर पुरस्कृत पुलिस पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र व राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय से जारी सूची में भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव सहित कुल 64 पुलिस कर्मियों का नाम शामिल है। इससे पुलिस विभाग में खुशी है।
आरा के चर्चित प्रोफेसर दंपती हत्याकांड
भोजपुर (आरा नवादा) थाना काण्ड सं0-62/23 में प्रोफेसर दंपती की चाकू/घूरा से हत्या कर रूपया, आभूषण एवं मोबाइल लूट के मामले में आसूचना संकलन / सी०डी०आर० / टावर डंप / सी०सी० टी०वी० फूटेज आदि के विश्लेषण के आधार पर काण्ड का सफल उद्भेदन करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त तपन डे उर्फ दीपक कुमार को असम राज्य से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की स्वीकारोक्ति / निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू, दो मोबाइल, लूटी गई सोने के कुछ आभूषण तथा 8100 रू० बरामद किया गया है। इस कांड में सराहनीय कार्य की वजह से पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, पु.नि. शंभू भगत सहित कुल 17 पुलिसजनों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से (प्रशस्ति पत्र प्रदान कर) सम्मानित किया जाएगा।
बालू खनन माफिआयों पर बड़ी कारवाई
भोजपुर (आरा) कोइलवर थाना काण्ड सं0-462 / 23 से संबंधित कमालुचक दियारा में दि०-30.07. 23 को छापामारी कर कुल 08 (आठ) अवैध बालू खनन माफिआयों एवं उनके गूर्गों को एस०एल०आर०, पाँच रेगुलर राईफल, दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, विभिन्न बोर का 86 जिन्दा कारतूस, तीन एस०एल०आर० मैगजीन, दस खोखा, नगद 700000 रू० तथा 01 अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किय गया। इस कांड में सराहनीय कार्य की वजह से पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, चन्द्र प्रकाश, सहायक पुलिस अधीक्षक, पु.नि. शंभू भगत सहित कुल 25 पुलिसजनों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से (प्रशस्ति पत्र प्रदान कर) सम्मानित किया जाएगा।
पचास हजार रूपये का इनामी उमाशंकर मिश्रा की गिरफ़्तारी
भोजपुर (आरा) शाहपुर (करनामेपुर ओ०पी०) थाना काण्ड सं0 302/18 से संबंधित हत्या मामले का प्राथमिकी अभियुक्त तथा बिहार सरकार द्वारा घोषित पचास हजार रूपये का इनामी कुख्यात अपराधकर्मी उमाशंकर मिश्रा को दिनांक 01.07.2023 को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में सराहनीय कार्य की वजह से पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह, पु.नि. शंभू भगत सहित कुल 22 पुलिसजनों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से (प्रशस्ति पत्र प्रदान कर) सम्मानित किया जाएगा।