Saturday, February 22, 2025
No menu items!
HomeNewsनर्तकी के पुत्र का जनमोत्स्व रंगारंग कार्यक्रम में हथियार के साथ सात...

नर्तकी के पुत्र का जनमोत्स्व रंगारंग कार्यक्रम में हथियार के साथ सात गिरफ्तार

Bihiya ghus – दो कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार सात को पुलिस ने भेजा जेल

भोजपुर जिला के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित Bihiya ghus धूस मुहल्ले के समीप एक घर से गत् शुक्रवार की देर शाम हथियार के साथ गिरफ्तार सात लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पकड़े गये लोगों में पीरो थाना क्षेत्र के देचना निवासी सीताराम पासवान के पुत्र चन्दन पासवान, बिहिया नगर के वार्ड नंबर 12 निवासी जितेन्द्र शर्मा के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार, बसंत कुमार वर्मा के पुत्र ह्दय रतन बुधप्रिय एवं आदित्य कुमार पंडित के पुत्र दुर्गा शंकर पंडित तथा नगर के वार्ड नंबर 11 निवासी स्व. मनोज सोनकर के पुत्र बादल कुमार सोनकर, स्टेशन रोड वार्ड नंबर 4 निवासी फागू प्रसाद के पुत्र आकाश कुमार का नाम शामिल है.

पुलिस ने इन सभी के पास से दो देशी कट्टा, 4 जिन्दा गोली, एक चाकू, सात मोबाईल व पांच हजार पांच सौ रूपया बरामद किया था. मालूम हो कि गत् शुक्रवार की शाम धूस मुहल्ले के समीप आकेस्ट्रा पार्टी की नर्तकी के पुत्र का जन्मदिन रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया जा रहा था. उक्त सभी लोग हथियार के साथ उस पार्टी में मौज कर रहे थे. इसी दौरान सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि पुलिस उक्त पार्टी में शराब भी परोसे जाने से इंकार कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गये सभी लोगों का पिछला कोई भी अपराधिक इतिहास नहीं रहने की बात बतायी जा रही है.

देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

न तो ओटीपी और ना ही मैसेज और कर लिया पैसा ट्रांंसफर

नवजात बेटी को गोद में ले पति के वियोग में फफक रही थी प्रियांशु

सुरेमनपुर फायरिंग कांडः 21 पर केस, जेल भेजे गये गिरफ्तार सात आरोपित

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular