Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूप्रेम प्रसंग में जयपुर से फरार प्रेमी युगल को बिहिया पुलिस ने...

प्रेम प्रसंग में जयपुर से फरार प्रेमी युगल को बिहिया पुलिस ने किया बरामद

Loving couple: प्रेम प्रसंग में फरार प्रेमी युगल को बिहिया पुलिस ने किया बरामद, युवती का नाम कविता शर्मा है जबकि युवक का नाम कृष्णा खरवार बताया जा रहा है।

  • हाइलाइट :-
    • घर से फरार प्रेमी युगल ने मंदिर में कर ली शादी
    • दोनों के परिजनों ने अपनाने से कर दिया इंकार

Loving couple आरा/बिहिया: प्रेम प्रसंग में राजस्थान के जयपुर से फरार प्रेमी युगल को बिहिया पुलिस ने बिहिया नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरूवार की रात छापेमारी कर बरामद कर लिया। बरामद युवती का नाम कविता शर्मा है जबकि युवक का नाम कृष्णा खरवार बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार उक्त दोनों प्रेमी युगल विगत 15 दिन पूर्व घर से फरार हो गये। इस दौरान उन्होंने एक मंदिर में शादी भी कर ली। परन्तु जब पैसे खत्म हो गये तो रहने और खाने के लाले पड़ गये। इस दौरान दोनों हीं प्रेमी युगल नगर पंचायत बिहिया के अध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता के पास पहुंचे और अपनी परेशानी बतायी।

नगर अध्यक्ष द्वारा युवती व युवक के परिजनों से फोन पर बातचीत की गयी तो दोनों के परिजनों ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया।

बताया जाता है कि नगर अध्यक्ष की पहल पर दोनों के परिजनों को सूचना देकर नगर के एक गेस्ट हाउस में रखा गया था तथा परिजनों के आने को कहा गया था परन्तु इस बीच पुलिस दोनों को हीं उठा ले गयी। पुलिस के अनुसार इस मामले में युवती या युवक के परिजनों द्वारा कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है तथा परिजनों के आने पर प्रेमी युगल को उन्हें सौंप दिया जाएगा।

- Advertisment -

Most Popular