Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाशब-ए-बारात को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

शब-ए-बारात को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

पर्व को शांतिपूर्वक मनाये जाने को लेकर लोगों से सहयोग करने की अपील की गयी

बिहिया न्यूज/आरा: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में शब-ए-बारात को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर रविवार को थाना परिसर बिहिया में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सबसे पहले आरा के पत्रकार राधेश्याम पाण्डेय के असामायिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया एवं दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

बैठक के दौरान अधिकारियों ने पर्व को शांतिपूर्वक मनाये जाने को लेकर लोगों से सहयोग करने की अपील की गयी तथा किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तत्काल प्रशासन को करने के लिए कहा. बैठक में आरक्षी निरीक्षक रामचंद मंडल, थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, नगर पंचायत बिहिया के मुख्य पार्षद सचिन कुमार गुप्ता, उपमुख्य पार्षद विजय कुमार गुप्ता, मुन्ना शर्मा, जुबेर खां समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.

बिहिया न्यूज:आपसी विवाद में महिला को पीटकर किया जख्मी

बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित वार्ड नंबर 8 में रविवार को पैसे के लेन-देन के आपसी विवाद में एक महिला को पीटकर जख्मी कर दिया गया. जख्मी महिला बिहिया निवासी उमेश प्रसाद की पत्नी अनिता देवी का बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराया गया. जख्मी महिला ने अपने पड़ोस के हीं रहने वाले दो नामजद लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

माले विधायक को स्वास्थ्य संघ पदाधिकारियों ने सौंपा पत्र
बिहिया प्रखंड के ओसाईं गांव में न्याय यात्रा को लेकर रविवार को पहुंचे भाकपा माले के तरारी विधायक सुदामा प्रसाद से बिहार राज्य सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सेवा के दौरान परमानेंट कैडर एवं वेतन वृद्धि से संबंधित अन्य पहलुओं से अवगत कराते हुए अपनी मांगों के समर्थन में विधायक को एक पत्र सौंपा और उनसे इसके समाधान कराने में पहल करने का अनुरोध किया. इस दौरान माले विधायक ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में उनकी मांगों को उठाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में संघ के पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, आलोक राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular