Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारBHOJPUR NEWS : बाइक चोर गिरोह के चार शातीर सदस्य गिरफ्तार

BHOJPUR NEWS : बाइक चोर गिरोह के चार शातीर सदस्य गिरफ्तार

आरा शहर के नवादा थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बाइक चोर गिरोह का उद्वेदन किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के चार शातीर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया

Bike Chor Gang : आरा शहर के नवादा थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बाइक चोर गिरोह का उद्वेदन किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के चार शातीर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया

  • हाइलाइट : Bike Chor Gang
    • अवैध आग्नेयास्त्र, 2 बाइक, 7 बाइक का चाभी, 2 लॉकर,1 एटीएम बरामद
    • एसपी प्रमोद कुमार यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

आरा: शहर के नवादा थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बाइक चोर गिरोह का उद्वेदन किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के चार शातीर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, उनके पास से अवैध आग्नेयास्त्र, 2 बाइक, 7 बाइक का चाभी, 2 लॉकर,1 एटीएम बरामद हुआ। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।

Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer
Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer

एसपी ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में आयर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी एकराम सिंह का पुत्र छोटू कुमार, चरपोखरी के धनौती गांव निवासी शिव शंकर यादव का पुत्र पिंटू कुमार नवादा थाना क्षेत्र के महाराजा हाता निवासी स्व. विनय राम का पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ प्रिंस राज एवं नवादा थाना क्षेत्र के नवादा मोहल्ला निवासी सुरेश महतो का पुत्र मुकेश महतो (काल्पनिक नाम) है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उन्होंने बताया कि 4 जुलाई 2024 की रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरा नवादा थानान्तर्गत विष्णुनगर मुहल्ला स्थित रमेश रंजन के मकान के पास चोरी का मोटरसाईकिल एवं अवैध हथियार रखे हुए हैं, जो बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। उक्त सूचना के सत्यापन, आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा इसमें संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-01, सदर परिचय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम में पुनि कमलजीत, पुनि-सह-थानाध्यक्ष नवादा थाना, पुअनि अनिल कुमार राय, सअनि अरविन्द कुमार, सअनि ओमप्रकाश कुमार, प्रपुअनि दीपक कुमार गुप्ता, प्रपुअनि अंकित आर्यण, प्रपुअनि दीपक कुमार-2, पुअनि अजीत कुमार झा, सभी आरा नवादा थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विष्णुनगर स्थित रमेश रंजन के मकान की चारो तरफ से घेराबंदी कर इसके मकान की तलाशी लिया गया, जहां एक कमरे से एक देशी पिस्टल बरामद किया गया तथा इसमें संलिप्त 4 अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तो के निशानदेही पर मकान के पूरब-उत्तर स्थित बरामदा से 2 बाइक, 7 बाइक की चाभी, 2-लॉकर, 1-एटीएम बरामद किया गया। इस संबंध में आरा नवादा थाना कांड गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध भा.न्या.सं. एवं 25 आर्म्स एक्ट प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular