Monday, April 28, 2025
No menu items!
HomeNewsसड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त जख्मी, दो पटना रेफर

सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त जख्मी, दो पटना रेफर

Jagdishpur-जगदीशपुर थाना क्षेत्र के राजा के पोखरा गांव के समीप घटी घटना

मो. वसीम खबरे आपकी Jagdishpur आरा। भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के राजा के पोखरा गांव के समीप बुधवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दो की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में राजा के पोखरा गांव निवासी रामनगीना प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, जवाहर चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र बाबूधन कुमार एवं स्व.दिनेश प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार है।

पढ़े :- आरा में अपराधियों ने रिसेप्शन से लौट रही दो मौसेरी बहनों को मारी गोली

इधर, जख्मी छोटू कुमार ने बताया कि एक ट्रैक्टर वाला धक्का मार कर भाग रहा था। उसके पीछे गांव के कुछ लोग भी भाग रहे थे, जिसे देखकर वह भी बाइक से उस ट्रैक्टर का पीछा करने लगा। इसी बीच Jagdishpur राजा के पोखरा गांव के समीप अचानक एक बुजुर्ग व्यक्ति उसकी बाइक के सामने आ गए। जिनको बचने के क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे तीनों बाइक से गिर पड़े और जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद चंदन कुमार एवं बाबूधन कुमार की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow
injured three in road accident
जगदीशपुर के राजा के पोखरा सड़क हादसे में बाइक सवार तीन जख्मी
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular