Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeअपराधियों ने व्यवसायी समेत दो को मारी गोली, एक की मौत

अपराधियों ने व्यवसायी समेत दो को मारी गोली, एक की मौत

Birahimpur Karja shot-जख्मी का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

बड़हरा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर करजा गांव के समीप सोमवार की दोपहर घटी घटना

Republic Day
Republic Day

खबरे आपकी आरा। Birahimpur Karja shot-भोजपुर जिले में अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है। अपराधी हर रोज किसी न किसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे है। ताजा मामला जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर करजा गांव के समीप की है।जहां सोमवार की दोपहर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने मछली व्यवसायी समेत दो को गोली मार दी।जिसमें मछली व्यवसायी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका एक दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही उसके साथ रहा दूसरा दोस्त बाल-बाल बच गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया। जहां उसका का इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ला निवासी रामदेव बिंद का पुत्र किसन बिंद है। जबकि जख्मी युवक भी उसी थाना क्षेत्र के बिंद टोली मुहल्ला निवासी रामनारायण यादव का पुत्र मुन्ना यादव है। उसके साथ रह उसका दूसरा दोस्त उजियार टोला निवासी रामाधार का पुत्र विनोद ठेकेदार बाल-बाल बच गया है।

Birahimpur Karja shot-घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस

Birahimpur Karja shot

इधर, जख्मी मुन्ना यादव ने बताया कि वह अपने दोस्त किसन बिंद एवं विनोद ठेकेदार के साथ कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर (कृतपुरा) गांव विनोद ठेकेदार के साइड पर गया था।इसके बाद वे तीनों बाइक से मछली लेने बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर घाट पर गए थे। जब वह तीनो मछली लेकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे।उसी दरमियान बिराहिमपुर करजा गांव के समीप दो बाइक पर सवार करीब छह की संख्या में हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।जिसमे गोली लगने से किसन बिंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि मुन्ना यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही उसके साथ रहा दूसरा दोस्त विनोद ठेकेदार बाल-बाल बच गया। इसके बाद जख्मी मुन्ना यादव को इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार

 पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

हालांकि अपराधियों ने उन्हें गोली क्यों मारी इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही बड़हरा थाना इंचार्ज मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये है। एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु भी सदर अस्पताल पहुंचे एवं मृतक किसन बिंद व जख्मी मुन्ना यादव के साथ रहे उसके दोस्त विनोद ठेकेदार से घटना की जानकारी ली।उन्होंने बताया अभी घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन उसके साथ रहे विनोद ठेकेदार ने मछली व्यवसाय को लेकर विवाद की बात कही है। हालांकि अभी जांच चल रही है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular