Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeधर्मआरा में बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती मनी

आरा में बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती मनी

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य कानू महासभा द्वारा मनाई गई जयंती

आरा: अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य कानू महासभा द्वारा शनिवार को बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती नगर शाखा आरा द्वारा मैना सुंदर भवन में मनाया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। कोरोना के मद्देनजर पूर्व वर्ष की तरह सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर सिर्फ पूजा-अर्चना किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत एमएलसी राधाचरण साह ने झंडोत्तोलन कर किया

कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुर-बक्सर के एमएलसी राधाचरण साह ने झंडोत्तोलन किया। सभा के महामंत्री रूपेश ने बताया कि कार्यक्रम में आरा विधानसभा के पूर्व विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हाकिम प्रसाद का आगमन हुआ और उन्होंने कोरोना काल में समाज के लिए संदेश दिया और बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती की बधाई दी।

पूजा-अर्चना संरक्षण प्रभुनाथ प्रसाद महामंत्री रूपेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस बीच पूजा में आने वाले सभी भक्तों को मास्क और सेनिटाइजर बांटा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष दारोगा साह, महामंत्री रूपेश कुमार, प्रभुनाथ प्रसाद, उमेश प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, यशवंत प्रसाद, मंटू, रानू चौरसिया (युवा मोर्चा), सुमन कुमार, राजेश कुमार, बिहारी प्रसाद, प्रदीप कुमार, बलिराम प्रसाद की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

आरा शहर के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ई. संजय शुक्ल का राष्ट्रभक्तों को संदेश

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular