Wednesday, October 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोतरारी से भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने भरा नामांकन का पर्चा

तरारी से भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने भरा नामांकन का पर्चा

बिहार में भोजपुर जिला के तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए समर्थित बीजेपी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पाण्डेय ने पीरो अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार के समक्ष मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

Vishal Prashant – Tarari: बिहार में भोजपुर जिला के तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए समर्थित बीजेपी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पाण्डेय ने पीरो अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार के समक्ष मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

  • हाइलाइट : Vishal Prashant – Tarari
    • भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के नामांकन में दिग्गजों का लगा जमावड़ा

Vishal Prashant – Tarari आरा/पीरो: बिहार में भोजपुर जिला के तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए समर्थित बीजेपी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पाण्डेय ने पीरो अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार के समक्ष मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार, सुनील कुमार गौतम और लखेन्द्र कुमार ने नामांकन पत्र की जांच की। इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी ने नामांकन पत्र प्राप्त करने की पावती दे दी।

khabreapki.com - khabre apki
khabreapki.com

इसके पहले विशाल प्रशांत पैतृक गांव नावाडीह से दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ बिहटा, इमादपुर, मोपती बाजार, सिकरहटा, कुरमुरी और फतेहपुर होते हुए पीरो पहुंचे। पीरो में काफिले में बैंड-बाजा और घुड़सवार भी शामिल हो गये। खुले वाहन पर विशाल प्रशांत ने रास्ते में मतदाताओं से हाथ जोड़ आशीर्वाद लिया। मौके पर काफी संख्या में एनडीए के नेता कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

khabreapki.com - khabre apki
khabreapki.com

एनडीए के द्वारा नामांकन सह आशीर्वाद जनसभा का आयोजन

भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के नामांकन के बाद पीरो उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित आशीर्वाद जनसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल सहित सूबे के दो उप मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक समेत राजनीति के दर्जनों दिग्गज शामिल हुए।

नामांकन सह आशीर्वाद जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अवरुद्ध तरारी क्षेत्र के विकास की गाड़ी फिर से पटरी पर लौटेगी। उन्होंने कहा कि तरारी के विधायक रहे सुनील पांडेय ने यहां विकास को एक नयी गति दी थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में विकास की उस गति पर ब्रेक लग गया था, लेकिन अब एकबार फिर विशाल प्रशांत उसी जोश और सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के साथ तरारी की जनता का आशीर्वाद लेने आये हैं।

सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जयंत राज, सुमित सिंह, संतोष सिंह, केदार प्रसाद गुप्ता, जनक राम विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, अमरेंद्र प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि ने कहा कि एनडीए सबका साथ और सबके विकास की बात करती है। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और सूबे की सरकारें विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बदल गया है। बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। अब विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए वे लोगों को जात-पात में विभाजित कर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं, लेकिन बिहार और तरारी की जनता इन्हें अच्छी तरह पहचान गयी है।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, पूर्व सांसद आरके सिंह, मीना सिंह, विधान पार्षद राधाचरण साह, श्रीभगवान कुशवाहा, पूर्व विधायक सुनील पांडेय, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय समेत दर्जनों अन्य नेताओं ने कहा कि तरारी की जनता से भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की। सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने जबकि संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया। सभा में उमेशचंद्र पांडेय, हिरालाल गुप्ता , झूलन गोंड, संजय चौधरी, शंकर सिंह, मूसा सिंह, मदन स्नेही, रवि केशरी, उदय सिंह, सोनू वर्मा, संजय सिंह समेत एनडीए के कई नेता व हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

राजनीतिक समीक्षकों का मानना है की बीजेपी ने सुनील पांडेय के बेटे को टिकट देकर बड़ा दांव खेल दिया है। सुनील पांडेय का इस क्षेत्र में काफी सियासी प्रभाव है। लेकिन इनपर बाहुबली होने का ठप्पा लगने के कारण बीजेपी ने सियासी रणनीति का ख्याल रखते हुए उनके बेटे को टिकट दिया है, ताकि कोई सवाल नहीं उठे। बता दें कि 13 नवंबर को चुनाव होना है। वहीं महागठबंधन की तरफ से सीपीआई माले के उम्मीदवार राजू यादव चुनाव लड़ रहे हैं।

- Advertisment -
Dpawali-2014
Bijay dipawali
Ranglal - dipawali
Dpawali-2014
Bijay dipawali
Ranglal - dipawali

Most Popular

Don`t copy text!