Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरतरारीतरारी में खिला कमल, नहीं चल पाया माले का जादू

तरारी में खिला कमल, नहीं चल पाया माले का जादू

पहली बार चुनावी मैदान में उतरे विशाल ने अपने पिता की साख को बचाकर तरारी में कमल खिला दिया। माले ने राजू यादव को टिकट दिया। मगर वे यहां पर लाल झंडा नहीं फहरा सके।

Vishal Prashant wins in Tarari: पहली बार चुनावी मैदान में उतरे विशाल ने अपने पिता की साख को बचाकर तरारी में कमल खिला दिया। माले ने राजू यादव को टिकट दिया। मगर वे यहां पर लाल झंडा नहीं फहरा सके।

  • हाइलाइट : Vishal Prashant wins in Tarari
    • पिछले दो चुनावों से लगातार यहां माले के सुदामा प्रसाद जीत रहे थे

आरा/तरारी: बिहार में भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कमल खिला है। उपचुनाव में बीजेपी के विशाल प्रशांत ने लेफ्ट पार्टी सीपीआई माले के प्रत्याशी राजू यादव को 10612 वोटों के अंतर से हरा दिया। विशाल, पूर्व विधायक एवं बाहुबली नेता सुनील पांडेय उर्फ नरेंद्र पांडेय के बेटे हैं। उपचुनाव से पहले ही दोनों पिता-पुत्र पशुपति पारस की रालोजपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

सुनील पांडे उर्फ नरेंद्र पांडेय की गिनती बिहार के उन बाहुबलियों में होती है, जो राजनीति में सक्रिय रहे हैं। तरारी सीट 2008 के परिसीमन से पहले पीरो विधानसभा के नाम से जानी जाती थी। बाहुबली सुनील पांडे पीरो और तरारी से चार बार विधायक रहे। शुरुआत में वे समता पार्टी और जेडीयू से जुड़े थे, बाद में बीजेपी में शामिल हो गए। 2020 में उन्होंने बीजेपी से बागी होकर तरारी से निर्दलीय चुनाव लड़ा और दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने बीजेपी के कौशल विद्यार्थी को तीसरे नंबर पर धकेल दिया था।

Pintu
Pintu

इसके बाद सुनील पांडेय पशुपति पारस के गुट वाली रालोजपा से जुड़ गए। पारस सुनील पांडेय के दम पर 2024 के उपचुनाव में तरारी सीट मांग रही थी। मगर बीजेपी ने उन्हें अपने खेमे में कर दिया और उनके बेटे विशाल प्रशांत को टिकट दिया। पहली बार चुनावी मैदान में उतरे विशाल ने अपने पिता की साख को बचाकर तरारी में कमल खिला दिया।

उपचुनाव में नहीं चला लेफ्ट का जादू: तरारी विधानसभा उपचुनाव में लेफ्ट पार्टी सीपीआई माले का जादू नहीं चल पाया। पिछले दो चुनावों से लगातार यहां माले के सुदामा प्रसाद जीत रहे थे। इस साल लोकसभा चुनाव लड़कर वे आरा से सांसद भी बन गए। उनके इस्तीफे से खाली हुई तरारी सीट पर उपचुनाव में माले ने राजू यादव को टिकट दिया। मगर वे यहां पर लाल झंडा नहीं फहरा सके।

Vishal Prashant wins in Tarari: शाहपुर में एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया

तरारी सीट पर भाजपा की बंपर जीत के उपलक्ष्य में शाहपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। एनडीए के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के लिए यह क्षण अत्यंत महत्त्वपूर्ण था, क्योंकि उन्होंने लंबे समय से इस सफलता के लिए परिश्रम किया था। पार्टी नेतृत्व की यथार्थवादी नीतियां, शक्तिशाली चुनावी प्रचार, बाहुबली सुनील पांडे, और स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना भाजपा उम्मीदवार की सफलता के पीछे प्रमुख कारण रहें।

शाहपुर नगर अध्यक्ष अंकित पांडेय ने कहा की इस जीत के साथ भाजपा ने अपने राजनीतिक सफर में एक और मील का पत्थर स्थापित किया है। यह एनडीए कार्यकर्ताओं की मेहनत और समाज में उनकी बढ़ती स्वीकार्यता है। आने वाले 2025 बिहार विधानसभा के चुनाव में, इस सफलता का प्रभाव और अधिक गहरा होगा, और एनडीए सरकार अपनी नीतियों के माध्यम से जनता की सेवा में आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर भाजपा नेता बंटी पांडेय, वार्ड पार्षद मनोज पासवान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।

- Advertisment -

Most Popular