बिहिया के पिपरा जगदीश पंचायत के वार्ड नंबर-11, 12 और 13 में हुआ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किया गया छिडकाव
पूर्व मुखिया भिखारी साह एवं वार्ड सदस्य उमाशंकर के नेतृत्व में हुआ कार्य
भिक्षाटन कर मनाया जाता है रामनवमी-हीरालाल ओझा
बिहार आरा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड के ग्राम पंचायत पीपरा-जगदीश के वार्ड सं-11, 12 एवं 13 में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव हुआ। यह कार्य मुखिया पति सह प्रतिनिधि (पूर्व मुखिया) भिखारी साह एवं वार्ड नं.-11 के सदस्य उमाशंकर प्रसाद के देखरेख मे किया गया। साथ ही ग्रामीण जनता को कोरोना वायरस (कोविड -19) से बचाव हेतु समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। अनावश्यक मुंह और आंख को ना छुए। समय-समय पर साबुन व हैंड वास से हाथ को धोते रहें। वही पंचायत पीपरा-जगदीश के अन्य वार्डो में ब्लीचिंग पावडर छिड़काव हेतु मुखिया दयावंती देवी के देखरेख मे पैकेट का निर्माण करवाया गया।
फेसबुक पोष्ट पर धार्मिक भावनाएं भड़काने पर एफआईआर दर्ज