Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
HomeNewsजीतन राम मांझी की मानसिक, बौद्धिक क्षमता हो गई है खराब: ब्राह्मण...

जीतन राम मांझी की मानसिक, बौद्धिक क्षमता हो गई है खराब: ब्राह्मण महासभा शाहाबाद

Brahmin Mahasabha Shahabad: ब्राह्मण महासभा शाहाबाद ने जीतन राम मांझी का फूंका पुतला

खबरे आपकी आरा /बिहार: बिहार सरकार के वरिष्ठ नेता जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मणों पर दिए गए अमर्यादित टिप्पणी को लेकर आरा शहर के स्थानीय चंदवा मोड़ पर ब्राह्मण महासभा शाहाबाद द्वारा जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया गया । पुतला दहन के पूर्व एक सभा आयोजित की गई!

पुतला दहन कार्यक्रम सभा के दौरान ब्राह्मण महासभा शाहाबाद के अध्यक्ष अंजनी तिवारी द्वारा कहा गया कि जीतन राम मांझी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और उनको इलाज की जरूरत हैं । मानसिक,बौद्धिक क्षमता इनकी क्षीण हो चुकी है इसी कारण वो सनातन धर्म के देवी-देवताओं पर एवं ब्राह्मणों पर अमर्यादित टिप्पणी करते रहते हैं । जो असहनीय एवं अशोभनीय हैं । उनके टिप्पणी से पूरा ब्राह्मण समाज आक्रोशित है ।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

सूबे के मुख्यमंत्री पद पर विराजमान रहें जीतनराम मांझी बिहार के वर्तमान एनडीए सरकार के हिस्सा भी हैं एवं मंत्री पद पर विराजमान हैं। ब्राह्मण महासभा शाहाबाद द्वारा बिहार सरकार से मांझी पर त्वरित कार्रवाई करने एवं उन्हें मंत्री पद से हटा उनपर कानूनी करवाई की पक्षधर है। बिहार के बहुसंख्यक ब्राह्मण वोटर एनडीए को वोट देते हैं। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो ब्राह्मण सत्ता परिवर्तन करने में सक्षम हैं।

Brahmin Mahasabha Shahabad: ब्राह्मण समाज स्वयं करवाई करने में हैं सक्षम: राकेश विशेश्वर ओझा

Brahmin Mahasabha Shahabad

सभा को संबोधित करते हुए राकेश विशेश्वर ओझा ने कहा कि एक उच्च पद पर विराजमान नेता द्वारा किसी जाति विशेष पर अमर्यादित टिप्पणी देना कतई उचित नहीं है । इन पर जल्द से जल्द कार्रवाई होना चाहिए । नहीं तो ब्राह्मण समाज स्वयं करवाई करने में सक्षम हैं ।

पुतला दहन कार्यक्रम सभा में परशुराम पांडे , नन्हकू ओझा , विवेक माधव , मंटू दुबे , देवश उपाध्याय , अभिषेक तिवारी , पवन तिवारी , टिंकू तिवारी , छोटू शास्त्री , चिंता हरण पांडेय , डा० जे .एन उपाध्याय , जयकांत उपाध्याय , चंदन ओझा इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular