Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeबडी खबरः हथियारबंद बदमाशों में बालू घाट के गार्ड को मारी गोली,...

बडी खबरः हथियारबंद बदमाशों में बालू घाट के गार्ड को मारी गोली, जख्मी

Breaking news from Bhojpur: जख्मी गार्ड इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

संदेश थाना क्षेत्र के बचरी (सारीपुर) बालू घाट पर गुरुवार की अहले सुबह घटी घटना

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के बचरी (सारीपुर) बालू घाट पर गुरुवार की अहले सुबह हथियारबंद बदमाशों ने बालू घाट पर निगरानी कर रहे निजी गॉर्ड को गोली मार दी। जख्मी गार्ड को दोनों पैरों के जांघ में गोली मारी गई है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

Breaking news from Bhojpur: संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी रवि सिंह

Breaking news from Bhojpur
Breaking news from Bhojpur

जानकारी के अनुसार जख्मी संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी स्व.नागेश्वर सिंह के 50 वर्षीय पुत्र रवि सिंह है। वह बचरी (सारीपुर) बालू घाट पर नाइट गार्ड का काम करते है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।

इधर, जख्मी गॉर्ड रवि सिंह के परिजन गोविंद ने बताया कि जिंदल बालू कंपनी की द्वारा उसे नाइट गार्ड के रूप में बालू घाट पर रखा गया था। वह हर रोज की तरह रात में नाइट गार्ड के रूप में ड्यूटी करने गया था। गुरुवार की अहले सुबह बालू घाट पर बैठकर अलाव ताप रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

फायरिंग के दौरान उनके दोनों पैरों में जांघ पर गोली लग गई। जिसके बाद सभी बदमाश बाइक फरार हो गए। गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी गार्ड रवि सिंह के परिजन गोविंद ने लूट की मंशा को लेकर घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular