Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsसड़क हादसे में भाई की मौत, दो बहन जख्मी

सड़क हादसे में भाई की मौत, दो बहन जख्मी

Road accident in Sandesh Brahmasthan:शादी की खरीदारी कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, बहन सहित दो जख्मी

संदेश थाना क्षेत्र के संदेश ब्रह्म स्थान के समीप रविवार की शाम की घटना

आरा से आने के दौरान ट्रक की चपेट में आ गये बाइक सवार तीनों भाई-बहन

Pintu bhaiya

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के संदेश ब्रह्मस्थान के समीप रविवार शाम ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। जबकि उसकी दो बहनें जख्मी हो गयी। तीनों शादी के लिये खरीदारी कर घर लौट रहे थे। मृत युवक अजीमाबाद गांव निवासी आशिक हुसैन का पुत्र मो. आसिफ था। जबकि घायलों में उसकी सगी बहन शाजिया और मौसेरी बहन उसी गांव की जुगनू बेनजीर है। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

Road accident in Sandesh Brahmasthan: टैंकलोरी ने बाइक में ठोकर मार दी

Injured Sister - Road accident in Sandesh Brahmasthan

इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान युवक ने तोड़ा दम

जख्मी जुगनू बेनजीर ने बताया कि वह मौसेरे भाई आसिफ और बहन शाजिया के साथ बाइक से आरा शादी का मार्केटिंग करने गयी थी। रविवार की शाम तीनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। उसी बीच संदेश स्थित ब्रह्म स्थान के समीप टैंकलोरी ने बाइक में ठोकर मार दी। इससे तीनों गिर पड़े और जख्मी हो गए। उसके बाद तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां आसिफ हुसैन को मृत घोषित कर दिया गया। बाद में परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव लेकर वापस गांव चले गए।

पढ़ें: भोजपुर जिला पार्षद के अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष के लिए बढ़ी सियासी सरगर्मी

बताया जाता है कि मृत युवक दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके परिवार में मां गुड्डी परवीन, बहन शाजिया और छोटा भाई आकीफ है। घटना के बाद में घर में कोहराम मच गया है। मां गुड्डी परवीन सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पढ़ें: कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -

Most Popular