Tuesday, March 21, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedभोजपुर में साली से जबरन शादी रचाने वाले जीजा गिरफ्तार

भोजपुर में साली से जबरन शादी रचाने वाले जीजा गिरफ्तार

कृष्णगढ़ थाना पुलिस की टीम ने दबोचा

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव का रहने वाला है गिरफ्तार जीजा

बिहार।भोजपुर जिले की कृष्णागढ़ थाना की पुलिस ने अपनी साली से जबरन शादी रचाने वाले जीजा को गिरफ्तार कर लिया। उस पर अपने ही ससुर एवं साले को धमकी देने का भी आरोप है। वह जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव गांव निवासी धनंजय चौबे है। उसके विरुद्ध कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव की रहने वाली युवती ने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। थाना इंचार्ज सुरेश सिंह के अनुसार पीड़िता ने अपने जीजा पर जबरदस्ती शादी करने और पिता व भाई को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। पीड़िता का अश्लील फोटो बनाकर समाज में दिखाने की धमकी भी देने का आरोप था। इस आधार पर थाना इंचार्ज ने एएसआई सुभाष चंद्र व सशस्त्र बल के साथ गुरुवार की रात उसके पैतृक गांव हरिगांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्टः मो. वसीम

- Advertisment -
khabreapki
खबरे आपकी
khabreapki-youtube
khabreapki-youtube

Most Popular