Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeमहज 50 ग्राम रिफाइन के विवाद में भाई ने भाई को मार...

महज 50 ग्राम रिफाइन के विवाद में भाई ने भाई को मार डाला

महज 50 ग्राम रिफाइन के विवाद में भाई ने भाई को मार डाला
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
भोजपुर न्यूज़ : शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव में गुरुवार की अहले सुबह घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव में गुरुवार की सुबह की महज 50 ग्राम रिफाइंड तेल को लेकर भाई ने अपने बड़े भाई की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही शाहपुर थाना इंचार्ज नित्यानंद शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव निवासी मेवा मियां उर्फ मुख्तार मियां का 35 वर्षीय पुत्र कैसियर मियां उर्फ बदरे आलम है। गुजरात के अहमदाबाद में प्राइवेट कंपनी में लेबर का काम करता था। इधर, मृतक का साला मंजूर आलम ने बताया कि वह 8 दिन पूर्व जरूरी काम से घर वापस आया था। मंगलवार के दिन में 50 ग्राम रिफाइंड को लेकर उनके छोटे भाई से विवाद हुआ था। जिसको लेकर उनके बीच नोकझोंक भी हुई थी। नोकझोक के दौरान उनके छोटे भाई ने पति-पत्नी को मारने की भी धमकी दी थी। गुरुवार की अहले सुबह जब अपने कमरे में सोए थे, तभी उनके भाई, मां एवं अन्य लोगों ने मिलकर उन्हें बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों को बीच रास्ते से ही उसके शव को वापस गांव ले गए। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। दूसरी ओर मृतक का साला मंजूर आलम ने मां अख्तरी खातून, छोटे भाई सदरू मियां, भौजाई हिना खातून एवं छोटी बहन पर लोहे की रॉड से पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। वही पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार कड़े एवं भोथरे हथियार से सिर पर मारने के कारण प्रतीत होता है। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर था। मृतक के परिवार में पत्नी संजीदा खातून व तीन पुत्री यासमीन, यासमीन एवं आफरीन है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। घटना के बाद मृतक की पत्नी संजीदा खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular