Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurबड़हरा के बिंदगांवा एवं कोईलवर के सोन दियारा में बीएसएपी की कंपनी...

बड़हरा के बिंदगांवा एवं कोईलवर के सोन दियारा में बीएसएपी की कंपनी तैनात

Son Diara: सूबे के कई जगह दियारा क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और पुलिस की बेहतर उपस्थिति के लिए एसटीएफ और बीएसएपी की कंपनियां पदस्थापित की गई है।

  • हाइलाइट :-
    • सोन के दियारा में पदस्थापित की गई एसटीएफ और बीएसएपी की कंपनियां
    • अपराध पर नियंत्रण एवं सोन दियारा में अवैध बालू उत्खनन पर लगेगी रोक

 खबरे आपकी आरा। सूबे के कई जगह दियारा क्षेत्र (Son Diara) में अपराध नियंत्रण और पुलिस की बेहतर उपस्थिति के लिए एसटीएफ और बीएसएपी की कंपनियां पदस्थापित की गई है। इसी कडी में भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिंदगांवा और कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन दियारा में बीएसएपी की कंपनियां प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है।

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया की उनके द्वारा अवैध बालू खनन परिवहन तथा अपराध नियंत्रण हेतु लगातार पैदल गश्ती और नाव गश्ती की जा रही है। बडहरा के बिंदगांवा और कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन दियारा में बीएसएपी की कंपनियों की तैनाती होने से अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगेगी। साथ ही अपराध पर नियंत्रण होगा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular