Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबर्निंग ट्रेन बनी होली स्पेशल: आरा में लोकमान्य तिलक के एसी...

बर्निंग ट्रेन बनी होली स्पेशल: आरा में लोकमान्य तिलक के एसी बोगी में लगी आग

आरा-बिहिया के बीच कारीसाथ स्टेशन के पास दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई।

Burning train Arrah: आरा-बिहिया के बीच कारीसाथ स्टेशन के पास दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई।

  • हाइलाइट :- Burning train Arrah
    • आरा से खुलते ही आग लगने की घटना हुई
    • हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

आरा-बिहिया के बीच कारीसाथ स्टेशन के पास एक होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई। घटना मंगलवार (26 मार्च) देर रात की है। ट्रेन नंबर 01417 दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के कोच नंबर एम-9 में आग लगी जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद ट्रेन को लूप लाइन पर रोका गया। यह ट्रेन दानापुर से खुली थी। आग पर काबू पा लिया गया है। अब तक मिली सूचना के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना रात के 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। दानापुर से यह होली स्पेशल ट्रेन मंगलवार रात 11:12 बजे चली थी।

बताया जाता है कि दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए खुली होली स्पेशल ट्रेन में आरा से खुलते ही आग लगने की घटना हुई है। यह ट्रेन रात के करीब 11:58 पर आरा जंक्शन से बक्सर की तरफ जाने के लिए खुली थी इसके बाद जैसे ही ट्रेन में आग लगने की जानकारी सामने आई ट्रेन को तत्काल बिहिया और कारीसाथ स्टेशनों के बीच रोक दिया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस हादसे के बाद अप और डाउन दोनों दिशाओं में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया। अप लाइन में करीब तीन घंटे, तो डाउन लाइन में करीब छह घंटे के बाद परिचालन बहाल किया जा सका। इस घटना के बाद अप रेलवे लाइन के ओएच‌ई में बिजली की सप्लाई रोक दी गई थी। इस बीच रेलवे ने पटना से खुल चुकी ट्रेनों को आरा से बक्सर की बजाय सासाराम के रास्ते डीडीयू तक चलाया। वहीं कई ट्रेनों को पटना से गया के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया। इस हादसे के कारण बक्सर रेलवे स्टेशन पर डीडीयू वाराणसी सहित पश्चिम दिशा की किसी शहर में जाने के लिए कोई ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं थी।

रेलवे ने अप में महानंदा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस, सहरसा बांद्रा टर्मिनस हमसफर, दानापुर पुणे एक्सप्रेस, पटना जंक्शन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, जोगबनी आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों को डायवर्ट करते हुए अलग रूट से चलने की जानकारी दी थी। हालांकि बुधवार की सुबह ट्रैक क्लियर होने के बाद नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और पटना एलटीटी एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनों को उनके निश्चित रूट से ही गुजारा गया।

पढ़ें :- आरा की ताजा खबर,Ara के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular