अधिकारी नही बता रहें किस जोन में कौन सी दुकानें खुलेंगी
आरा। भोजपुर जिला व्यवसाय संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने सरकार के कामकाज एवं दिशा-निर्देश पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सूबे के अधिकारी एवं जिले के पदाधिकारी मीडिया में आकर स्पष्ट जानकारी नहीं देते। इससे व्यवसायी वर्ग मे कंफ्यूजन की स्थिति बनी रह रही है।
एसपी सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, कर रहे हैं जांच
कोरोना वायरस को लेकर सूबे को रेड एवं ऑरेंज जोन में विभक्त किया गया है। लेकिन इसके बारे में कोई भी सूबे का अधिकारी एवं जिले का अधिकारी स्पष्ट निर्देश एवं मार्गदर्शन नहीं दे रहा है। इससे व्यवसायी परेशान है। किस जोन में कौन सी दुकानें खुलेंगी या जो ट्रेन बिहार आ रही है, उनके लिए संबंधित राज्यों में ही रजिस्ट्रेशन कराना है न कि बिहार के अफसरों को फोन करना है।
एक की घटनास्थल पर मौत, दूसरे ने सदर अस्पताल में दम तोडा
इस कारण सोशल मीडिया में जिस व्यक्ति को जो समझ में आता है। वह लिख देता है। इससे असमंजस की स्थिति हो जाती है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस संबंध में उचित दिशा निर्देश अपने पदाधिकारियों के माध्यम से जारी करवाएं।