Friday, May 16, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeजमीन के विवाद में आवास सहायक को मारी गोली

जमीन के विवाद में आवास सहायक को मारी गोली

Arvind Shot-सिमरी थाना क्षेत्र के जंगली शिव मंदिर के समीप शनिवार की घटना

आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा सहायक का इलाज

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के सीमावर्ती बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के जंगली शिव मंदिर के समीप शनिवार की दोपहर बदमाशों ने एक आवास सहायक को गोली मार दी। उसके बायें साइड पेट में गोली लगी है, जो अंदर फंस गयी है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज आरा के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पढ़ें- आरा में भी दिखेगी लाल और हरी लाइट,नये ट्रैफिक नियमों का करें पालन

Arvind Shot-जख्मी आवास सहायक सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी राजनाथ कुमार का पुत्र अरविंद कुमार है। वह बक्सर जिले के एक ब्लॉक में कार्यरत है। घटना का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया जा रहा है। जख्मी आवास सहायक का इलाज कर रहे डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को पेट में बाई साइड निचले हिस्से में लगी है। उसके कारण काफी खून बह गया है। छोटी और बड़ी आंत करीब आठ जगह डायमज हो गयी है। उसको रिपेयर कर दिया गया है। आंत की बाईपास सर्जरी कर उसे बाहर निकाल दिया गया है। ठीक होने के बाद वापस अंदर किया जाएगा। मरीज की स्थिति अभी नाजुक है।

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular