Sunday, March 30, 2025
No menu items!
Homeबिहारबक्सरडीआइयू टीम में एक ही जगह कई सालों से जमे पुलिसकर्मियों का...

डीआइयू टीम में एक ही जगह कई सालों से जमे पुलिसकर्मियों का तबादला

BUXAR POLICE: बक्सर एसपी मनीष कुमार ने जिले में डीआइयू टीम में कई सालों से एक ही जगह पर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को इधर-से-उधर तबादला कर दिया गया है।

BUXAR POLICE: बक्सर एसपी मनीष कुमार ने जिले में डीआइयू टीम में कई सालों से एक ही जगह पर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को इधर-से-उधर तबादला कर दिया गया है।

  • हाइलाइट : BUXAR POLICE
    • बक्सर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी कर दी गयी है अधिसूचना

खबरे आपकी: बक्सर जिले में डीआइयू टीम में कई सालों से एक ही जगह पर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को इधर-से-उधर कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी कर दी गयी है। डीआइयू टीम में एक ही जगह कई सालों से जमे पुलिसकर्मियों के कारण विभाग की बदनामी हो रही थी। इनके ऊपर कई तरह के आरोप लग रहे थे, जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी मनीष कुमार ने पूरी टीम काे बदल दिया।

BK

नवनियुक्त डीआइयू बक्सर रेड टीम में सुनील कुमार, रामाकांत कुमार, गोपाल कुमार राम, नीतीश कुमार का चयन किया गया है, जबकि डीआइयू डुमरांव रेड टीम में अभिषेक कुमार झा, रमेश कुमार सिंह व जैकी कुमार का चयन किया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इसी प्रकार बक्सर डीआइयू में कार्यरत विकास कुमार सिंह को कोरानसराय थाना में, त्रषिकेश उपाध्याय काे मुरार थाने में, रौशन कुमार पासवान काे नया भोजपुर थाने में, धीरज कुमार सिंह काे धनसोई थाने में रिजर्व गार्ड के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। डीआइयू डुमरांव में कार्यरत विक्की कुमार को चक्की ओपी में, आकाश कुमार को राजपुर थाना में और अरुण कुमार को इटाढ़ी थाने में रिजर्व गार्ड के पद पर तबादला कर दिया गया है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular