Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानसावधान! अब अंधेरे में भी सड़क पर टहलने वालों की खैर नहीं

सावधान! अब अंधेरे में भी सड़क पर टहलने वालों की खैर नहीं

संस्कृतिक भवन के पास रविवार की रात घूम रहे लोगों से करायी उठक-बैठक

लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर रात-दिन गश्त लगा रही पुलिस

बिहार।आरा। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बावजूद सड़क पर मौज-मस्ती करने वाले सावधान हो जाइये। रात के अंधेरे में भी भूलकर सड़क पर टहलने मत निकलिये। वर्ना उसी वक्त आपको उठक-बैठक करनी पड़ सकती है। क्योंकि भोजपुर पुलिस रात में भी सड़कों पर घूम रही है। रविवार की रात ही पुलिस ने सडक पर टहल रहे करीब दर्जन भर लोगों से उठक-बैठक करायी है। इसके बाद कड़ी हिदायत देकर घर भेज दिया गया। दरअसल रविवार की रात करीब 12 बजे पुलिस शहर के संस्कृतिक भवन के पास गुजर रही थी। उस समय कुछ लोग रोड पर टहल रहे थे। देर रात लोगों को रोड पर टहलते देख पुलिस भी सोच में पड़ गयी। पूछताछ करने पर पता चला कि सभी यूं ही रोड पर निकल गये थे। उसके बाद किसी को मुर्गा बना, तो किसी को घुटने पर परेड कराया गया।

बिहिया के प्रसिद्ध महथिन माई मंदिर परिसर में घटी

- Advertisment -

Most Popular