Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeकरियरबोर्ड रिजल्ट्ससीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में संभावना स्कूल के शत-प्रतिशत छात्र सफल

सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में संभावना स्कूल के शत-प्रतिशत छात्र सफल

CBSE Exam - Sambhavna School: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा, बोर्ड, दिल्ली द्वारा आयोजित वर्ग दसवीं की माध्यमिक परीक्षा-2024 का परीक्षा-फल सोमवार को घोषित हुआ।

CBSE Exam – Sambhavna School: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा, बोर्ड, दिल्ली द्वारा आयोजित वर्ग दसवीं की माध्यमिक परीक्षा-2024 का परीक्षा-फल सोमवार को घोषित हुआ।

  • हाइलाइट :- CBSE Exam – Sambhavna School
    • आयुष भारती 96 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना, पीयूष कुमार तिवारी द्वितीय स्थान पर रहें
    • प्राची कुमारी एवं आलोक अतुल्य ने 94 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल किया

आरा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा, बोर्ड, दिल्ली द्वारा आयोजित वर्ग दसवीं की माध्यमिक परीक्षा-2024 का परीक्षा-फल सोमवार को घोषित हुआ। परीक्षा फल घोषित होने के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय शान्ति स्मृति सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभ नारायण नगर, मझौवां, आरा से कुल 280 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था। जिसमें शत-प्रतिशत छात्र-छात्रा सफल घोषित किये गये।

छात्र आयुष भारती ने 96 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। वही पियूष कुमार तिवारी को (95 प्रतिशत) को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वही प्राची कुमारी एवं आलोक अतुल्य ने 94 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल किया। परीक्षा में 90 से लेकर 96 प्रतिशत अंक प्राप्त परीक्षार्थीयों की संख्या 27 है। वही 80 से लेकर 90 प्रतिशत अंक प्राप्त परीक्षार्थीयों की संख्या 48 है। 70 से लेकर 80 प्रतिशत अंक प्राप्त परीक्षार्थीयों की संख्या 82 है। 60 से लेकर 70 प्रतिशत अंक प्राप्त परीक्षार्थीयों की संख्या 78 है। शेष परीक्षार्थियों का अंक 50 से 60 प्रतिशत के बीच रहा। विद्यालय के कुल 27 परीक्षार्थीयों ने 90 से 96 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये है, उनमें आयुष भारती, पियूष कुमार तिवारी, प्राची कुमारी, आलोक अतुल्य, उज्जवल दूबे, सामिया करीम, रोनक राज सिंह, आशीष कुमार, जया दूबे, अंकिता कुमारी, स्वाती सिंह, श्रेया सिंह, आदित्य कुमार गुप्ता, विकास कुमार, सुमाना उमर, रूपेश कुमार सिंह, रूची कुमारी, वंदना कुमारी, सृष्टि कुमारी, मोनु कुमार, अविकारी नियानता, जित कुमार, अंजली कुमारी, अर्पित राज, अजय कुमार और पवन कुमार सिंह आदि हैं।

विद्यालय की प्राचार्या डॉ.अर्चना कुमारी ने विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षाफल पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कुल 280 परीक्षार्थीयों में से 27 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान-सम्मान बढ़ाया है। साथ ही, आयुष भारती ने संस्कृत में 100 में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह परीक्षाफल अभी तक का सर्वश्रेष्ठ परीक्षाफल है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी। प्रबन्ध निदेशक डॉ कुमार द्विजेन्द्र ने विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ परीक्षाफल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह परीक्षाफल शिक्षकों की मेहनत और छात्र-छात्राओं के लगन तथा उनके अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को शुभकामना देते हुए यह घोषणा किया कि जो छात्र-छात्रा 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है; उनका कक्षा ग्यारहवीं के नामांकन में सभी तरह के शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

- Advertisment -

Most Popular