CCTV Cameras of Shahpur: शाहपुर थानाध्यक्ष पु. नि. कुमार रजनीकान्त द्वारा नगर प्रशासन को सूचना देने के बाद बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू करने की पहल शुरू कर दी गयी है।
- हाइलाइट : CCTV Cameras of Shahpur
- शाहपुर नगर क्षेत्र में सुरक्षा के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरे बंद
- मेंटनेश पैकेज समाप्त होने के कारण हैं बंद है सीसीटीवी कैमरे
आरा/शाहपुर: नगर पंचायत क्षेत्र में निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर व्यस्त व सार्वजनिक स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। सीसीटीवी कानून की तीसरी आंख मानी जाती है, जो पिछले 15 दिनों से बंद है। शाहपुर में जब कोई घटना घटती है और पुलिस को जब इन कैमरों की जरूरत पड़ती है, तब यह बंद मिलते हैं। पुलिस को बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज के लिए कभी दुकानों, तो कभी घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खोजना पड़ता है। बता दें कि शाहपुर की सुरक्षा, अपराधियों, चोरों के अलावा किसी भी घटना पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की जरूरत पड़ती है। परंतु बीते 15 दिनों से सीसीटीवी कैमरे बंद रहने से परेशानी हो रही है। हालांकि, शाहपुर नगर पंचायत के कई दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, परंतु, प्रमुख चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हैं।
बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे की संचालन की जिम्मेवारी शाहपुर नगर पंचायत को है। परंतु, कैमरों का मेंटनेश पैकेज समाप्त होने के बाद कैमरे बंद पड़े हैं। हालांकि, शाहपुर थानाध्यक्ष पु. नि. कुमार रजनीकान्त द्वारा नगर प्रशासन को सूचना देने के बाद बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू करने की पहल शुरू कर दी गयी है। संभावत: एक-दो दिन के अंदर सभी कैमरे चालू हो जायेंगे।
जुलूस शोभायात्रा पर निगरानी जरूरी: अभी जन्माष्टमी पर्व चल रहा है। शाहपुर में जन्माष्टमी पूजा समिति, बाल कला परिषद द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाला जाता हैं, जिसमें काफी ज्यादा लोग शामिल होते हैं। भीड़ में कुछ असामाजिक किस्म के लोग भी रहते हैं, जिससे माहौल बिगड़ने का डर बना रहता है। ऐसे में सीसीटीवी कैमरे चालू रहेंगे, तो कंट्रोल रूम से भीड़ पर नजर रखी जा सकती है।
शाहपुर के पूर्व उपमुख्य पार्षद गुप्तेश्वर साह ने कहा की स्थानिय थाना पुलिस कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, जिससे चोरी सहित अन्य घटनाओं में कमी आयी है। परंतु, सीसीटीवी कैमरे जो कानून की तीसरी आंख मानी जाती है, अगर वे सभी चालू रहे, तो क्राइम कंट्रोल में सहायता मिलेगी।
समाजसेवी कृष्णा तत्वां ने कहा की शाहपुर नगर पंचायत में घटिया क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। बीतें कई दिनों से ये सभी कैमरे बंद हैं। नगर के कार्यपालक पदाधिकारी से मैंने कहा है की शाहपुर नगर पंचायत की विधि-व्यवस्था, सुरक्षा के लिए बंद पड़े सभी कैमरों को अविलंब चालू किया जाये, ताकि पुलिस को क्राइम कंट्रोल में मदद मिले।
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी निशांत आलम ने कहा की सभी बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे को चालू करने की पहल शुरू कर दी गयी है। जन्माष्टमी शोभायात्रा से पहले नगर के सभी बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे चालू कर दिये जायेंगे।