Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsचैती छठ महापर्व जैसे मौके पर भी शाहपुर नपं की सफाई व्यवस्था...

चैती छठ महापर्व जैसे मौके पर भी शाहपुर नपं की सफाई व्यवस्था बदहाल

भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Shahpur NP – Chhath festival: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

  • हाइलाइट :- Shahpur NP – Chhath festival
    • चैती छठ महापर्व जैसे मौके पर भी नहीं हुआ साफ-सफाई
    • लापरवाह सफाई एनजीओ पर होनी चाहिए कारवाई – वार्ड पार्षद

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर नाले का पानी जमे रहने से आवाजाही को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी पैदल स्कूल जाने वाले बच्चे को होती है। नगर पंचायत कार्यालय से लेकर जनप्रतिनिधियों का जरा भी ध्यान इस ओर नहीं है।

गर्मी के सूखे दिनों में भी यहां बरसात जैसा माहौल

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मालूम हो की उक्त यह तस्वीर शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 09 उतर पूर्व मोहल्ले की है। गलियों में नालियों का पानी रोड पर बह रहा है। लोग गंदे पानी के बीच से ही आने जाने को मजबूर हैं। गंदगी और बदबू से बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है। नालियों की सफाई और पानी की निकासी की सही व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों में नाराजगी है। आलम यह है कि गर्मी के सूखे दिनों में भी यहां बरसात जैसा माहौल दिखता है। नाली का गंदे पानी से निकलने वाली बदबू से मच्छर का भी प्रकोप बढ़ गया है। जिससे अब गम्भीर बीमारी का भी डर सताने लगा है।

चैती छठ महापर्व जैसे मौके पर भी नहीं हुआ सफाई

स्थानीय लोगों ने बताया कि आप देख सकते है चैती छठ महापर्व जैसे मौके पर भी नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है जबकि यही बगल में स्थित कुआं पर बड़े ही धूम धाम से छठ पूजा होती है। छठ व्रती इसी रास्ते से पूजा करने जाते है। सड़क पर बह रहे नाली के गंदे पानी के छीटें बदन पर पड़ने के कारण लोग अशुद्ध हो जाते हैं।

लापरवाह सफाई एनजीओ पर होनी चाहिए कारवाई – वार्ड पार्षद

नगर के वार्ड पार्षद कमेश्वर कुमार ने बताया कि नगर पंचायत शाहपुर के कर्मियों से लेकर अधिकारियों व सफाई एनजीओ को बार-बार शिकायत करने के बाद भी वो नजरअंदाज करते आ रहें हैं। महापर्व जैसे मौके पर भी सफाई व्यवस्था बदहाल रहना बड़ी लापरवाही है और सफाई एजेंसी पर कारवाई होनी चाहिए। आखिर नगर पंचायत 11 लाख 56 हजार की भारी भरकम राशि संबंधित सफाई एनजीओ को किस लिए दे रही है यह समझ से परे है। कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक कारवाई हेतु पत्र प्रेषित करूंगा।

पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर,Shahpur के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular