Saturday, April 27, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरमृतकों के आश्रितों को दी गयी मुआवजे की राशि

मृतकों के आश्रितों को दी गयी मुआवजे की राशि

खबरे आपकी बिहार/आरा: Charpokhari Accident चरपोखरी के समीप गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में मारे गये चारों लोगों के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिया गया। गड़हनी के बनकट गांव निवासी टेंगरी मुसहर, पवना के पूजन राम और कलामुद्दीन के परिजनों को विधायक मनोज मंजिल, मुखिया मंटू सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में आपदा के तहत चार लाख और पारिवारिक लाभ की 20 हजार की राशि का चेक दिया गया। जबकि मुखिया  मंटू सिंह द्वारा अंत्योष्टि के लिए तीन-तीन हजार रुपये दिये गये। जबकि पहरपुर के रहने वाला मोती मुसहर के परिजनों को गड़हनी सीओ द्वारा चार लाख और बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ की 20 हजार क चेक दिया गया। 

पढ़े : शाहपुर थाना क्षेत्र के हरीहरपुर गांव में युवक की हत्या,शादी की खुशी वाले घर मे छाया मातम

23
23

पढ़े : पेड़ पर लटका कर हत्या की आशंका,प्रेम-प्रसंग सहित हर एंगल से पुलिस छानबीन में जुटी

Charpokhari Accident-दूसरों के घर मंगलगान करने वालों के साथ हुआ अमंगल, चारों घरों में कोहराम

Charpokhari Accident शादी-विवाह सहित अन्य कार्यक्रम में मंगलगान करने वाले बैंड बाजों वालों के साथ अमंगल हो गया। गुरुवार को शादी समारोह में मांगलिक धुन बजाकर लौट रहे बैंड पार्टी के करीब एक दर्जन सदस्य एक साथ हादसे के शिकार हो गये। इसमें चार की जान भी चली गयी। चारों के घर कोहराम मच गया है। दूसरों के घर खुशियां बांटकर लौट रहे इन कलाकारों के परिवार की सारी खुशियां एक झटके में खतम हो गयी। हादसे में किसी का बेटा, तो किसी पति और बेटा खो गया। सभी के परिजन उनके घर आने की राह देख रहे थे। उम्‌मीद थी कि घर लौटेंगे, तो पैसे देंगे। लेकिन उनके घर आने के बदले मौत की खबर आ गयी। वहीं हादसे की खबर मिलते ही इनके घरों में रोना-धोना मच गया।

पढ़े : 25 मई 1967 को दुनिया ने पहली बार नक्सलवाड़ी वज्रनाद को सुना था,शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

बताया जाता है कि मृत मोती राम के परिवार में पत्नी बेदामो देवी, पुत्री रीमा, पवन कुमारी, पुत्र गणेश राम, रमेश राम और राजेश राम हैं। वहीं कलामुद्दीन के परिवार में पत्नी अख्तरी खातून, पुत्र अजहरुद्दीन, जहीरूद्दीन, अमीरुद्दीन, पुत्री जूली, रूबी और शुफी है। पूजन राम के परिवार में सिर्फ एक पुत्र पप्पू कुमार है। उनकी पत्नी दुर्गावती देवी की मृत्यु कुछ महीने पूर्व बीमारी के कारण हो गई थी। वहीं टेंगारी राम के परिवार में पत्नी रेशमी देवी व पुत्री राजमुनि, बेबी, धर्मशीला और रूबी है।

पढ़े : आरा-बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में नोट बदलने के नाम पर उचक्कों ने 44 हजार रुपये उड़ाया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!