Wednesday, October 9, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा में नोट बदलने के नाम पर उचक्कों ने 44 हजार रुपये...

आरा में नोट बदलने के नाम पर उचक्कों ने 44 हजार रुपये उड़ाया

खबरे आपकी बिहार/आरा शहर Bank of India में नोट बदलने के नाम पर उचक्कों ने सोमवार को एक शख्स के 44 हजार रुपये उड़ा लिया। यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के डीटी रोड स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में हुई। इस संबंध में पीड़ित बड़का डुमरा गांव निवासी अशोक सिंह द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

Bank of India-50 हजार लेने के बाद मात्र छह हजार देकर भाग निकले उचक्के

अशोक सिंह द्वारा कहा गया है कि वह सोमवार को अपनी बहन के साथ पैसे निकालने बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में गये थे। उन्होंने बैंक से एक लाख तीस हजार रुपये की निकासी की। तभी एक अंजान व्यक्ति पहुंचा और पैसे बदलने की बात कहने लगा। इस दौरान उसने 50 हजार रुपये ले लिया और बदले सिर्फ छह हजार रुपये देकर भाग निकला।

Ankit
Guput

पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत

Bijay singh

पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट

आरा टाउन थाना क्षेत्र के डीटी रोड स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा की घटना

आरा टाउन थाना क्षेत्र के डीटी रोड स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में हुई घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बता दें कि शहर के बैंकों और आसपास उचक्के व छिनतई गिरोह के सदस्य मंडराते रहते हैं। उनके द्वारा अक्सर इह तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है। वहीं साइबर क्राइम के साथ छिनतई की घटनायें बढ़ गयी है। अक्सर बैंक से पैसे निकाल कर जाने के दौरान छीन लिये जा रहे हैं।

पढ़े :- सड़क और दियारे के बाद अब नदी के रास्ते बालू की ढुलाई पर भोजपुर और पटना प्रशासन की नजर

पढ़े :- आरा की संगीत प्रेमी युवतियां ऑनलाइन सिख रही है कथक नृत्य के गुर

- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!