Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यभोजपुर में 5528 लोगों को दिया गया कोरोना का वैक्सीन

भोजपुर में 5528 लोगों को दिया गया कोरोना का वैक्सीन

खबरे आपकी बिहार/आरा: Corona vaccine in Bhojpur आरा शहर सहित जिले के विभिन्न केंद्रों पर सोमवार को कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। पूरे जिले में 5528 लोगों को वैक्सीन दिया गया। इस दौरान 557 वायल का उपयोग किया गया। 18 से 44 आयु वर्ग के 4974 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लिया। वहीं 45 से 60 आयु वर्ग के 368 तथा 60 वर्ष से अधिक के 102 लोगों ने प्रथम दोज लिया। वहीं 45 से 60 आयु वर्ग के 25 एवं 60 वर्ष से अधिक के 18 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का सेकंड डोज लिया।

Corona vaccine in Bhojpur-18 से 44 आयु वर्ग के 4974 लोगों ने लिया कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज

आरा सदर हॉस्पिटल स्थित लावारिस सेवा केंद्र में 18 से 44 आयु वर्ग के 370 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया। वहीं पांच हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन का सेकंड डोज दिया गया। शहर के सदर अस्पताल स्थित लावारिस सेवा केंद्र में सोमवार को कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान 18 से 44 आयु वर्ग तथा 45 से अधिक उम्र के लोगों ने कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लिया।

23
23

पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत

पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट

Corona vaccine in Bhojpur
कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लावारिस सेवा केंद्र परिसर में उमड़ी रही भीड़

कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लावारिस सेवा केंद्र परिसर में उमड़ी रही भीड़

वैक्सीन लेने के लिए रविवार की सुबह 9 बजे से लावारिस सेवा केन्द्र परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। वैक्सीन लेने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों ने सबसे पहले अपना शेड्यूल काउंटर पर वेरीफाई करवाया। इसके बाद कतारबद्व होकर एवं कोरोना गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर वैक्सीन का प्रथम डोज लिया।

पढ़े :- सड़क और दियारे के बाद अब नदी के रास्ते बालू की ढुलाई पर भोजपुर और पटना प्रशासन की नजर

पढ़े :- आरा की संगीत प्रेमी युवतियां ऑनलाइन सिख रही है कथक नृत्य के गुर

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!