Friday, March 29, 2024
No menu items!
HomeNewsडीएम ने निर्माणाधीन पटना-बक्सर फोरलेन का लिया जाएजा

डीएम ने निर्माणाधीन पटना-बक्सर फोरलेन का लिया जाएजा

Patna-Buxar Fourlane-गीधा, कायमनगर एवं बायपास में पथों के निर्माण हेतु चल रहे कार्यों का लिया जायजा

खबरे आपकी बिहार: भोजपुर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा निर्माणाधीन Patna-Buxar Fourlane पटना-बक्सर फोरलेन पथ में गीधा, कायमनगर एवं बाईपास में पथों के निर्माण हेतु चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया। पथ निर्माण हेतु अधिग्रहित क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गीधा स्कूल के पीछे की संरचना को हटाने हेतु नियमानुसार नोटिस निर्गत करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भोजपुर को दिया गया।

गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनगर स्थित मजार दूसरी जगह होगा शिफ्ट

DM inspects Patna-Buxar Fourlane
DM inspects Patna-Buxar Fourlane

पथ निर्माण हेतु अधिग्रहित क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनगर स्थित मजार को पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में मंदिर एवं मजार को शिफ्ट करने हेतु नया संरचना का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराते हुए मंदिर एवं मजार को शिफ्ट कराने के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश अंचलाधिकारी, कोईलवर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भोजपुर एवं एनएचएआई के पदाधिकारियों को दिया गया।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

पढ़े :- जब दुकानदार के पैंट छेदते निकल गयी गोली

वही गीधा स्थित वियाडा के जमीन पर स्थित संरचना को नियमानुसार हटाते हुए वहा पर कार्य तीब्र गति से कराने का निर्देश एनएचएआई एवं अंचलाधिकारी, कोईलवर को दिया गया। गीधा क्षेत्र अंतर्गत आरिवाल का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश एनएचएआई को दिया गया।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कायमनगर एवं गीधा में जिन रैयतों के जमीन एवं संरचना का भुगतान नहीं हो पाया हैं, उन रैयतों का नियमानुसार अविलंब भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि पथ के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नही हो सके। बाईपास पथ का भ्रमण किया गया एवं तीब्र गति से पथों में कार्य कराने हेतु एनएचएआई को निर्देशित किया गया। भ्रमण के क्रम में मनीष सिंह, जीएम पीएनसी, सिनीयर प्रोजेक्ट मैनेजर पीएनसी, लाइजनिंग मैनेजर पीएनसी, अंचलाधिकारी, सदर, आरा आदि उपस्थित थे।

पढ़े :- वायरल वीडियो में स्टेज पर पिस्टल लेकर थिरक रही नर्तकी

पढ़े :- जयमाला के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ की जा रही थी हर्ष फायरिंग, एक्शन में पुलिस

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!