Friday, March 29, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा: मशीनरी रिपेयरिंग दुकानदार पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

आरा: मशीनरी रिपेयरिंग दुकानदार पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

Firing in Karman Tola-नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला की शुक्रवार सुबह की घटना

Firing in Karman Tola-पंखा रिपेयर से मना करने पर बिगड़ी बात, गोली दुकानदार के पैंट छेदते निकली

खबरे आपकी बिहार/भोजपुर: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला में शुक्रवार की सुबह एक मशीनरी रिपेयरिंग दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस दौरान दुकानदार पर गोली भी चला दी गयी। लेकिन गोली उनकी पैंट को छेदती निकल गयी। इससे उनकी जान बाल-बाल बच गयी। पीड़ित दुकानदार मौलाबाग निवासी धर्मवीर कुमार शर्मा हैं। वह अनूसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री मुकेश शर्मा के भाई हैं। उनकी करमन टोला में मशीन रिपेयरिंग की दुकान है।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

तीन बाप-बेटों के खिलाफ प्राथमिकी, धरपकड़ में जुटी पुलिस

इस घटना को लेकर दुकानदार धर्मवीर कुमार शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उसमें करमन टोला निवासी अशोक सिंह और उनके दो पुत्रों को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार शुक्रवार की सुबह धर्मवीर शर्मा किसी काम से अपनी दुकान पर गये थे। तभी अशोक सिंह दुकान पर पहुंच गये और पंखा रिपेयर करने की बात कहने लगे।

Firing in Karman Tola Ara-आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला में शुक्रवार की सुबह एक मशीनरी रिपेयरिंग दुकानदार पर जानलेवा हमला
Firing

पढ़े :- Special Offer Smriti Food Plaza -रेस्टोरेंट की तरफ से दिया जा रहा है 50% की छूट

लॉकडाउन का हवाला देकर दुकानदार ने पंखा रिपेयर करने से मना किया, तो अशोक सिंह द्वारा गाली गलौज की जाने लगी। उसके बाद वह गोली मारने की धमकी देते चले गये। कुछ देर बाद वह अपने बेटों के साथ आ धमके और गोली चला दी। लेकिन संयोग से गोली उनकी पैंट में लग गयी। इधर, पुलिस मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुट गयी है। हालांकि तीनों आरोपित घर छोड़ फरार हो गये हैं। 

पढ़े :- वीडियो वायरल होने के बाद एसडीपीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई 

पढ़े :- फिल्मी गाने गाकर लोगों को जागरूक कर रहे टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर

- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!