Monday, July 14, 2025
No menu items!
Homeमनोरंजनकलाप्रशिक्षु ऑनलाइन सीख रहें हैं कथक नृत्य के गुर

प्रशिक्षु ऑनलाइन सीख रहें हैं कथक नृत्य के गुर

Kathak dance tricks-आरा की संगीत प्रेमी युवतियां सिख रही है कथक नृत्य के गुर

खबरे आपकी बिहार/आरा: Kathak dance tricks कोरोना को लेकर जहां एक ओर भय का माहौल है। वही कला व संगीत के माध्यम से साकारात्मक और रचनात्मकता के लिए संगीत प्रशिक्षु ऑनलाइन कथक व संगीत के गुर सीख रहें हैं। ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कथक गुरु बक्शी विकास प्रशिक्षुओं को कथक की शिक्षा देने के साथ साथ संगीत नृत्य के द्वारा स्वास्थ लाभ के तथ्यों से अवगत करवा रहे हैं।

इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने में काफी सहायक सिद्ध होता है संगीत:- गुरु विकास

पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत

गुरु विकास ने बताया कि इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने में संगीत काफी सहायक सिद्ध होता है। म्यूजिक थैरेपी एक ऐसी थेरेपी होती है, जिसमें मानसिक और शारीरिक रोगों को म्यूजिक यानि संगीत के ऊंचे, मध्यम और धीमे स्वर के जरिए दूर किया जाता है। संक्रमण के इस दौर में कलाकार अपनी कलात्मता रियाज तथा अन्य लोग संगीत श्रवण कर स्वस्थ और साकारात्मक रहने का प्रयास करें। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में रस और भाव के साथ साथ प्रशिक्षुओं ने तीन ताल और झपताल में उपज करना और तिहाई बनाना भी सीखा।

रस और भाव का प्रतिदिन अभ्यास आवश्यक

पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट

Kathak dance tricks-
Kathak dance tricks- आरा की संगीत प्रेमी युवतियां सिख रही है कथक नृत्य के गुर

वहीं प्रश्नकाल में प्रशिक्षु सृष्टि प्रिया ने रस और भाव के रियाज की विधि का विषय प्रवेश करवाया। गुरु विकास ने बताया कि भरतमुनी द्वारा रचित नाट्यशास्त्र में आठ रसों का वर्णन है। टुकड़े तिहाई परण ततकार की भांति आइने के समक्ष रस और भाव का प्रतिदिन अभ्यास आवश्यक हैं। गुरु विकास ने नव रस पर आधारित एक रचना “मैं रस सिद्धांत हूं” का प्रदर्शन भी किया।

पढ़े :- जयमाला के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ की जा रही थी हर्ष फायरिंग, एक्शन में पुलिस

पढ़े :- वायरल वीडियो में स्टेज पर पिस्टल लेकर थिरक रही नर्तकी

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular