Hariharpur murdered भोजपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र के थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के समीप बधार से बरामद हुआ। शव मिलते ही गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। जानकारी के अनुसार मृतक हरीहरपुर गांव निवासी टुनटुन यादव का 29 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार यादव( 19) पिता टुनटुन यादव हैं।
Hariharpur murdered-शाहपुर थाना क्षेत्र के हरीहरपुर गांव की घटना,शादी की खुशी वाले घर मे छाया मातम
मिली जानकरी के अनुसार मृतक के चचेरे भाई की शादी की बारात बुधवार को जाने वाली है। मंगलवार की रात घर में हल्दी का भोज था। जिसके संपन्न होने के बाद रात्रि करीब दस बजे किसी व्यक्ति द्वारा मैबाइल पर काल करके उसे कहीं बुलाया गया था। फोन पर बात करते हुए वह कही चला गया। बुधवार की सुबह घरवालों को किसी ने सूचना दी, कि सुजीत को मारकर उसका शव बधार में फेंक दिया गया है। मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशी वाले घर मे मातम छा गया। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
पढ़े :- आरा की संगीत प्रेमी युवतियां ऑनलाइन सिख रही है कथक नृत्य के गुर



