Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरCharpokhariफुटबॉल मैच में भोजपुर की टीम ने पटना को 05-04 से हरा...

फुटबॉल मैच में भोजपुर की टीम ने पटना को 05-04 से हरा जीता शील्ड

Charpokhari Football Match: भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में गुरुवार को स्व ललन सिंह स्मृति फुटबॉल मैच भोजपुर और पटना की टीमों के बीच खेला गया।

  • हाइलाइट : Charpokhari Football Match/Reported by : मो. वसीम, written by : डॉ.कृष्ण कुमार, Publish by : रवि कुमार
    • भोजपुर की टीम ने ट्राइब्रेकर में पटना की टीम को हरा कर शील्ड जीत लिया

आरा: भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में गुरुवार को स्व ललन सिंह स्मृति फुटबॉल मैच भोजपुर और पटना की टीमों के बीच खेला गया। इसमें भोजपुर की टीम ने ट्राइब्रेकर में पटना की टीम को हरा कर शील्ड जीत लिया। उद्घाटन चरपोखरी बीडीओ मोसिन खान, सीओ चंदन चौधरी व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सहित अन्य अतिथियों ने किया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

BK

मैच के पहले हाफ के निर्धारित समय में भोजपुर टीम के खिलाड़ी राजीव कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ के निर्धारित समय में पटना टीम के खिलाड़ी श्याम कुमार ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-1 की बराबरी दिला दी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

निर्धारित समय में स्कोर 1-1 रहने के बाद ट्राईब्रेकर में भोजपुर की टीम ने पटना की टीम को 05-04 से हरा शील्ड पर कब्ज़ा जमाया। इसके बाद मुख्य अतिथियों ने विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड दे पुरस्कृत किया। मौके पर किशोर क्लब चरपोखरी के संचालक पूर्व मुखिया विजय बहादुर सिंह, उदय सिंह, अनिल सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विक्की सिंह सहित किशोर क्लब चरपोखरी के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular