Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
HomeNewsडीएम रोशन कुशवाहा व एसपी सुशील कुमार ने कंटेंनमेंट जोन का किया...

डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी सुशील कुमार ने कंटेंनमेंट जोन का किया जांच

कंटेनमेंट जोन में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी पाए गये उपस्थित

आरा: कंटेंनमेंट जोन में नियमों का प्रभावी रूप से लागू किया जाना है। ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि जिले में निर्धारित कंटेंनमेंट जोन में प्रोटोकाल के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। कंटेंनमेंट जोन में नियमों को प्रभावी रूप से लागू कराने हेतु मुख्य सचिव, बिहार के द्वारा भी निर्देश दिया गया है।

कंटेनमेंट जोन के अंदर बंद थी दुकानें और आवागमन भी पाया गया बंद

भोजपुर जिले में वर्तमान में कुल 85 कंटेंनमेंट जोन एक्टिव हैं। उक्त सभी कंटेंनमेंट जोन के जांच हेतु जिलाधिकारी, भोजपुर के द्वारा 28 पदाधिकारियों को नामित किया गया है। जांच पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि जांच के क्रम में लोगों को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक करेंगे। भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के द्वारा निम्नांकित कंटेंनमेंट जोन का जांच किया गया।
1.हादी मार्केट, महाजन टोली-02
2.लल्लू भाई मेगामार्ट, गोपाली चौक के पास।
3.नीलकमल ड्रेसेज भारत भूषण के बगल में।
4.गोपाली चैक, जमीरा कोठी, ताला दुकान के बगल में।
5.हरखेन कुमार जैन, धर्मशाला, दुर्गा मंदिर के सामने।
कंटेंनमेंट जोन में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी उपस्थित पाये गये। कंटेनमेंट जोन के अंदर दुकानें बंद थी और आवागमन बंद पाया गया।

BK

डीएम के संदेश लेकर पहुंचे एसडीएम ने आंदोलन के नेतृत्वकर्ता मुख्यपार्षद से की बात

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

ड्‌यूटी जा रहे दारोगा को बाइक सवार ने मारी ठोकर, जख्मी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular