Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरहजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में निकला...

हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में निकला चेहल्लुम का जुलूस

जगदीशपुर के मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने मौके पर उपस्थित सभी तजियादारों व अकीदतमंदों से आपसी प्रेम व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर सबका आभार व्यक्त किया।

Chehalum – Jagdishpur: जगदीशपुर के मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने मौके पर उपस्थित सभी तजियादारों व अकीदतमंदों से आपसी प्रेम व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर सबका आभार व्यक्त किया।

  • हाइलाइट : Chehalum – Jagdishpur
    • डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार ने भी जगदीशपुर पहुंचकर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया

आरा/जगदीशपुर: जगदीशपुर नगर पंचायत में सोमवार को छोटी-बड़ी 16 ताजियों के साथ परंपरागत ढंग से चेहल्लुम पर्व पर जुलूस निकाला गया। नगर के राइन ब्रदर्स, सरकारी चौक, पठान टोली व मंगरी चौक का ताजिया आकर्षण का केंद्र बना रहा। जुलूस में युवाओं ने परंपरागत रूप से कई करतब दिखाए और लाठियां भांजकर पारंपरिक शस्त्रों का प्रदर्शन किया।

इसके पहले अहले सुबह चार बजे और शाम चार बजे से सभी ताजियादार अपने-अपने चौक से ताजिया निकालकर नगर के मुख्य मार्ग भ्रमण करते हुए वीर कुंवर सिंह किला गेट के समीप पहुंचे। इसके बाद सभी ताजिया क्रमवार तरीके से वीर कुंवर सिंह किला परिसर पहुंचीं, जहां मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने मौके पर उपस्थित सभी तजियादारों व अकीदतमंदों से आपसी प्रेम व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर सबका आभार व्यक्त किया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

ताजिया जुलूस वीर कुंवर सिंह किला परिसर से क्रमवार तरीके से निकलकर मंगरी चौक, झंझरिया पोखरा, डीएम रोड, पासी टोला के रास्ते देर शाम तक राजा के पोखरा स्थित कर्बला पहुंचा। चेहल्लुम पर सुरक्षा व्यवस्था को ले पुलिस प्रशासन चौकस रहा। जुलूस के रास्ते में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजीव चंद सिंह, थानाध्यक्ष बिगाऊ राम, सीओ विश्वजीत निलंकर, बीडीओ सुदर्शन कुमार सहित अन्य दंडाधिकारी व पुलिस बल विधि व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर थे। इधर, सुरक्षा की दृष्टिकोण से डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार ने भी जगदीशपुर पहुंचकर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular