Friday, April 4, 2025
No menu items!
HomeNewsपिकअप की ठोकर से मासूम बच्ची जख्मी

पिकअप की ठोकर से मासूम बच्ची जख्मी

Child injured – जख्मी बच्ची का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

खबरे आपकी बिहार/आरा:- Child injured भोजपुर के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बड़कागांव काली मंदिर के समीप रविवार की सुबह पिकअप ने मासूम बच्ची को ठोकर मार दी। इससे वह जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मी बच्ची बड़कागांव निवासी मनोज कुमार की 5 वर्षीया पुत्री शिवानी है। इधर, जख्मी बच्ची के पिता मनोज कुमार ने बताया कि आज सुबह वह अपनी मां के साथ पूजा करने गांव में स्थित काली मंदिर गई थी। पूजा करके जब अपनी मां वापस लौट रही थी। तभी पिकअप ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह जख्मी हो गई।

BK

पढ़े :- सीरियल किलर के नाम से चर्चित है पवन,दर्ज है दो दर्जन अपराधिक मामले

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular