Child murder in Ojhavaliya: परिजन ने ने हत्या कर शव को फेंके जाने का लगाया आरोप
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
नैनीजोर थाना क्षेत्र के नैनीजोर सीताकुंड स्थित भागड़ से रविवार की सुबह बरामद हुआ शव
खबरे आपकी बिहार आरा। बक्सर जिले के नैनीजोर थाना क्षेत्र के नैनीजोर सीताकुंड भागड़ से रविवार की सुबह दो दिन से लापता बालक का शव दूसरे दिन बरामद हुआ। शव मिलती ही गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। जानकारी के अनुसार मृत बालक शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत ओझवलिया गांव निवासी कृष्णा केशरी का 3 वर्षीय पुत्र अंश केशरी है।
बताया जाता है कि मृत बालक शनिवार कि सुबह करीब 11 बजे अपने दरवाजे पर चल रहा था। खेलने के दौरान ही वह अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसी बीच रविवार की सुबह पुलिस द्वारा खोजबीन के दौरान बक्सर जिले के नैनिजोर थाना क्षेत्र के नैनीजोर सीताकुंड भागड से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
Child murder in Ojhavaliya:बालक की मां सविता देवी ने चचेरे ससुर पर लगाया आरोप
मृत बालक की मां सविता देवी द्वारा अपने चचेरे ससुर के खिलाफ अपने बेटे को लापता करने का नामजद लिखित आवेदन दिया गया था। सविता देवी द्वारा लिखित उक्त आवेदन के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 11 बजे जब उसका पुत्र अंश केशरी दरवाजे पर खेल रहा था। तभी उसके चचेरे ससुर द्वारा उसे कंधे पर बैठाकर नैनीजोर की ओर लेकर भागा जा रहा था। जिसे देख जब उसने हो-हल्ला किया तो स्थानीय ग्रामीण इकट्ठा हुए। लेकिन तब तक वह भाग चुका था। मृत बालक मां सविता देवी ने अपने चचेरे ससुर संतोष केशरी पर अपने पुत्र अंश केसरी को लेकर भागने एवं हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है।
वही मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना द्वारा और इस कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर ले गया है। बताया जाता है कि मृत बालक अपने दो भाइयों में बड़ा था। मृत बालक के परिवार में मां सविता देवी एवं एक छोटा भाई अंशु केशरी है। घटना के बाद मृत बालक के घर में हाहाकार मच गया है। घटना के बाद मृत बालक की मां सविता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।