शहर के जाने-माने पुजारी भोली बाबा का निधन, शोक की लहर
आरा। शहर के जाने-माने पुजारी रविदत्त मिश्रा उर्फ भोली बाबा का शनिवार की सुबह असमायिक निधन हो गया। वे करीब 42 वर्ष के थे। उनके निधन से शहर तथा आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार बक्सर के गंगा नदी घाट पर किया गया। रविदत्त मिश्रा उर्फ भोली बाबा मूल रूप से सदर प्रखंड के जमीरा गांव के निवासी थे। तीन भाइयों में सबसे छोटे भोली बाबा की अपनी एक अलग ही पहचान थी। वे हमेशा धोती-कुर्ता और कांधे पर खूबसूरत गमछा लेकर चलते थे। शहर के कई व्यवसायिक घरानों में वे पूजा-पाठ कराते थे। वे अपने पीछे दो बड़े भाई, पत्नी, दो बच्चे समेत भरा पुरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके निधन पर एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी, व्यवसायी संजय सरावगी उर्फ लल्लू भाई, अनिल खेमानी, श्रवण जालान, संतोष कुरियर, राजे भाटिया, सोनू राय, विजय भारती समेत अन्य लोगों ने संवेदना व्यक्त की है।